Kargil Vijay Diwas Silver Jubilee : कारगिल विजय की गूंज के साथ देहरादून में गूंजा ‘हरि कथामृत’, भव्य तिरंगा कलश यात्रा ने जगाई राष्ट्रभक्ति
देहरादून, 21 मार्च
देहरादून में 21 से 23 मार्च तक एक अनोखा आयोजन हो रहा है, जहां भक्ति और देशभक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। नव्य भारत फाउंडेशन (एनबीएफ भारत) के स्थापना दिवस पर कारगिल विजय की रजत जयंती को समर्पित ‘श्री हरि कथामृत’ का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर भव्य तिरंगा कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें राष्ट्रभक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला।
तिरंगे के साथ उमड़ा जनसैलाब
यह यात्रा नरमदेश्वर मंदिर, भरतू चौक से गंगा फार्म, बालावाला तक निकाली गई। पुरुष जहां तिरंगा थामे देशभक्ति की भावना का संचार कर रहे थे, वहीं महिलाएं कलश लेकर संस्कृति और आस्था का प्रतीक बनीं। यह दृश्य किसी महायज्ञ से कम नहीं था, जिसमें समाज के हर वर्ग ने भाग लिया और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का संकल्प लिया।
गणमान्य अतिथियों ने भरी हुंकार
इस गौरवशाली अवसर पर कई प्रतिष्ठित हस्तियां मौजूद रहीं। सुनील उनियाल “गामा”, पूर्व महापौर, देहरादून, मधु भट्ट, राज्य मंत्री (उपाध्यक्ष, उत्तराखंड सांस्कृतिक साहित्य एवं कला परिषद), धर्मपाल मनवाल, कारगिल युद्ध के शहीद नरपाल मनवाल (सेना मेडल) के परिजन, दया शंकर मिश्रा, प्रांत विस्तारक, भारतीय शिक्षण मंडल, उत्तराखंड प्रांत, पुष्पा बड़थवाल, निदेशक, गढ़वाल मंडल विकास निगम, मा महानगर संघचालक, आरएसएस, देहरादून।
एनबीएफ अध्यक्ष का राष्ट्रभक्ति संदेश
एनबीएफ के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अनिरुद्ध उनियाल ने कहा, "यह कथा भारत माँ के वीर सपूतों की गाथा है। यह सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज को राष्ट्र कल्याण के प्रति जागरूक करने का अभियान है।"
राष्ट्रसेवा के संदेश के साथ समापन
यह आयोजन एबीपीएसएसपी उत्तराखंड, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड देहरादून व बीएसएम उत्तराखंड प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। एनबीएफ के ट्रस्टी दुर्गा प्रसाद उनियाल, प्रेमा उनियाल, खेमराज उनियाल, अजय उनियाल, सिमरन कौर समेत कई गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम की भव्यता में चार चांद लगाए।