राव राम सिंह पब्लिक स्कूल में कारगिल विजय दिवस की धूम
गुरुग्राम, 27 जुलाई (हप्र)
गांव कन्हैई के सेक्टर 45 स्थित राव राम सिंह पब्लिक स्कूल में कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मनायी गयी। इस अवसर पर कारगिल युद्ध में अपने शौर्य का परचम लहराने वाले रणसिंह यादव को स्कूल संचालक जगदीश यादव ने सम्मानित किया और देश सेवा के लिए उनके प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की। साथ ही मां भारती के लिए अपनी कुर्बानी देने वाले सैकड़ों वीर शूरवीरों को श्रद्धासुमन
अर्पित किए।
इस अवसर पर रणसिंह यादव ने बच्चों को कारगिल युद्ध का अनुभव बताया कि कैसे हमारे सैनिकों ने गोलियों की बौछारों को झेलते हुए कारगिल की चोटी पर तिरंगा फहराया था।
उन्होंने बताया कि कारगिल युद्ध तो हमने जीत लिया था लेकिन दुश्मन आज भी हमारी सीमाओं पर घात लगाए बैठा है। सीमाओं पर तैनात हमारे वीर सैनिकों के कारण ही हमारी सीमाएं सुरक्षित है।
उन्होंने बच्चों को अच्छा स्वास्थ्य और अच्छी शिक्षा के साथ अच्छी समझ विकसित करने की प्रेरणा दी ताकि देश को कभी जरूरत पड़े पढ़ा-लिखा नौजवान स्वस्थ युवा देश की सेवा और सुरक्षा कर सके। बच्चों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत करके सभी को भावविभोर कर दिया।