मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

पीयू में कारगिल शहीदों को किया याद

08:49 AM Jul 27, 2024 IST
Advertisement

चंडीगढ़, 26 जुलाई (ट्रिन्यू)
पंजाब विश्वविद्यालय के मानवविज्ञान विभाग ने बॉयज हॉस्टल-5 के साथ मिलकर शुक्रवार कारगिल विजय की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भारतीय सशस्त्र बलों के अदम्य साहस और बलिदान को सम्मानित करने के लिए समाराेह का आयोजन किया गया। ईश्वर सिंह दुहन, आईटीबीपी के इंस्पेक्टर जनरल (सेवानिवृत्त) मुख्य अतिथि और प्रमुख वक्ता के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने हमारे सैनिकों की बहादुरी और कारगिल विजय की रणनीतिक महत्वता के बारे में बताया। पंजाब विश्वविद्यालय के कुलसचिव वाईपी वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डीएसडब्ल्यू अमित चौहान, प्रो. सिमरित काहलों, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर (महिला), प्रो. नरेश कुमार, एडिशनल डीएसडब्ल्यू, और विधि विभाग से प्रो. दिनेश कुमार भी शामिल थे। डॉ. जेएस सहरावत, अध्यक्ष, मानवविज्ञान विभाग एवं वार्डन -5 ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के तहत उन्हें पौधा भेंट किया। इस मौके पर डॉ. सहरावत, प्रो. अमित चौहान, प्रो. दिनेश कुमार और अरुण शर्मा ने विचार साझा किए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement