For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कारगिल शहीद आजाद सिंह दलाल को किया याद

07:41 AM Jun 14, 2025 IST
कारगिल शहीद आजाद सिंह दलाल को किया याद
गुरुग्राम में शुक्रवार को आजाद सिंह दलाल के बलिदान दिवस पर हवन करते उनके परिजन एवं परिचित। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 13 जून (हप्र)
मालिबू टाउन स्थित मालिबू कंट्री क्लब में शुक्रवार को कारगिल शहीद आजाद सिंह दलाल का 26वां बलिदान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर हवन, श्रद्धांजलि सभा और भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। समारोह का आयोजन शहीद की पत्नी अलका दलाल एडवोकेट ने किया। उपस्थित लोगों ने बड़े गमगीन माहौल में शहीद आजाद सिंह दलाल श्रद्धासुमन अर्पित किए। आजाद सिंह दलाल 1997 में बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर भर्ती हुए थे। दो वर्ष बाद 13 जून 1999 को ही जम्मू-कश्मीर के नागबल में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हो गए थे। असिस्टेंट कमांडेंट आजाद सिंह दलाल बड़ी बहादुरी से लड़े और तिरंगे की आन-बान-शान को कायम रखा। इसके पश्चात हर वर्ष 13 जून को उनका बलिदान दिवस मनाया जाता है। जिसमें गुरुग्राम और आसपास के हजारों लोग शामिल होते हैं। इस अवसर पर अलका दलाल एडवोकेट ने अपने पति की बहादुरी का वर्णन किया और भारतीय सेना की प्रशंसा की। अलका दलाल के भाई अजय चौधरी और पूरे परिवार ने दूर-दूर से पधारे सभी गणमान्य लोगों का स्वागत किया। बलिदान दिवस में इंदू बोकन (एसडीईओ), सूबे सिंह बोहरा, नरेश सेहरावत, धर्मेंद्र राणा (डीए), परवीन सिंह (एडीजे, कृष्ण मुरारी (रिटायर्ड डीआईजी), प्रताप (आरएसएस), संजीव सहरावत, शमसेर पन्नू, नितिन निगम, सुरेंद्र मोहन, आरएस चौहान (एडवोकेट), राजकुमार अवाना (एडवोकेट), धर्म सिंह, सनी दौलताबाद, राजेंद्र सिंह, नरेश बेनिवाल, उदयवीर अंजना, अशोक सरपंच आदि शामिल रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement