For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kareena Kapoor: 'चाहे तो मुझे निकाल दो...', लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के वक्त करीना ने आमिर खान को कही ये बात

05:18 PM Dec 12, 2024 IST
kareena kapoor   चाहे तो मुझे निकाल दो      लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के वक्त करीना ने आमिर खान को कही ये बात
Advertisement

चंडीगढ़, 12 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Advertisement

Kareena Kapoor: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपने काम को लेकर काफी पैशनेट रहते और वह अपनी फिल्मों में पूरी जान झोंक देते हैं। हालांकि साल 2022 की आई फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर कामयाब नहीं ही लेकिन इसने आमिर खान और करीना कपूर के बीच के रिश्ते को मजबूत किया।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने याद करते हुए कहा कि कैसे उन्हें फिल्म की असफलता के बाद आमिर से संपर्क करने की जरूरत महसूस हुई, क्योंकि शूटिंग के दौरान आमिर ने उनके प्रति अच्छा व्यवहार किया था। करीना ने बताया, "लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के दौरान मुझे कोविड हुआ और फिर मैं गर्भवती हो गई। मैं सोच रही थी, ‘हे भगवान! हम इस फिल्म के बीच में हैं और मुझे आमिर को फोन करके बताना है कि मुझे कोविड है। हम फिल्म की 50-60% शूटिंग कर चुके थे और मैं गर्भवती थी।"

Advertisement

करीना ने आगे कहा, "सैफ ने मेरी तरफ देखा और कहा, 'मुझे लगता है कि यह आमिर है और आपको उसे बताना चाहिए। हम इस स्थिति में फंस गए हैं कि हमें यह भी नहीं पता कि यह लॉकडाउन कब खुलने वाला है, क्या होने वाला है। आपको यह कहने की भी जरूरत नहीं है कि यह एक गलती है। चीजें होती रहती हैं, हम डेढ़ साल से घर पर हैं। डरो मत, बस फोन उठाओ।' क्योंकि मुझे नहीं पता था कि वह इसे कैसे लेंगे क्योंकि यह शूटिंग के बीच में है।"

उन्होंने कहा , "मैंने उन्हें फोन करके कहा कि अगर आप मेरी जगह लेना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं। मैं एक मां हूं और मैं अपना दूसरा बच्चा चाहती हूं। तो क्या मुझे माफी मांगनी चाहिए, मुझे भी नहीं पता। मैं सचमुच वैसे ही बुदबुदा रही थी जैसे मैं अभी कर रही हू। उन्होंने बस इतना कहा, 'मैं तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं। हम हम यह एक साथ कर रहे हैं और मैं तुम्हारा इंतजार करूंगा, चाहे कुछ भी करना पड़े, मैं इसे पूरा करके रहूंगा।"

करीना ने कहा कि इंडस्ट्री में ऐसे लोग हैं जो आपके जीवन को आगे बढ़ाने और अपने फैसले पर अड़े रहने के लिए आपको महत्व देते हैं। मैं बहुत खुश थी कि उन्होंने यह किया और हमने यह फिल्म एक साथ बनाई। सभी को यह पसंद आई या नहीं लेकिन जिंदगी बस ऐसी ही है।

लाल सिंह चड्ढा के बॉक्स ऑफिस पर असफल होने के बाद आमिर एक कार्यक्रम में करीना से टकराए और कहा, "अपनी पिक्चर नहीं चली, बात तो करेगी ना मुझसे?" इसपर करीना ने जवाब दिया कि लोगों के साथ उनके संबंध उनके द्वारा की गई फिल्मों के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर निर्भर नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म में रूपा के किरदार ने एक अभिनेता के रूप में उनके लिए इतना कुछ किया जितना कि उनकी नवीनतम ब्लॉकबस्टर, रोहित शेट्टी की पुलिस ड्रामा सिंघम अगेन ने भी नहीं किया।

Advertisement
Tags :
Advertisement