ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में कराटे खिलाड़ी संजू का चयन
यमुनानगर, 6 दिसंबर (हप्र)
नॉर्थ-ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी कराटे मैन व वूमन चैंपियनशिप गेम्स में संजू ने 55 किलोग्राम भार वर्ग में टॉप 16 खिलाड़ियों में अपनी जगह बना ली है। वह रोहतक में होने वाली ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स मेें हिस्सा लेंगी।
संजू बमणिया अकादमी में पिछले 5 साल से कराटे का प्रशिक्षण ले रही हैं। बमणिया अकादमी के कोच और संस्थापक विकास बमणिया ने बताया कि संजू कई वर्षों से कराटे का लगातार प्रशिक्षण ले रही हैं और मेहनत कर रही है। खिलाड़ी की इसी मेहनत का नतीजा यह है कि यमुनानगर जिले से केवल एक ही महिला खिलाड़ी का चयन ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2024 के लिए हुआ है।
इससे पहले इंटर कॉलेज और इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में भी संजू स्वर्ण पदक अपने नाम कर चुकी है और अब नॉर्थ ईस्ट जोनल यूनिवर्सिटी कराटे चैंपियनशिप में भी टॉप 16 खिलाड़ियों में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई है। संजू का अकादमी में जोरदार स्वागत
किया गया।