मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फतेहाबाद से कर्मजीत सालमखेड़ा, इकबाल सिंह खोखर व काका सिंह निर्वाचित

07:59 AM Jan 20, 2025 IST
फतेहाबाद के वार्ड 27 से निर्वाचित करमजीत सलामखेड़ा को प्रमाण पत्र सौंपते निर्वाचन अधिकारी। -हप्र

फतेहाबाद, 19 जनवरी (हप्र)
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में जिला फतेहाबाद के तीन वार्डों में शांतिपूर्वक मतदान हुआ। जाखल क्षेत्र के वार्ड 25 में अमनदीप कौर पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुकी।
रतनगढ़ क्षेत्र के वार्ड-26 में पंथक दल झींडा के काका सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 91 वोटों से जीत गए। फतेहाबाद क्षेत्र के वार्ड - 27 से आजाद उम्मीदवार कर्मजीत सिंह सालमखेड़ा ने एकतरफा जीत हासिल की। उन्होंने वार्ड के 4550 में से 4269 वोट प्राप्त किए। दादूवाल ग्रुप के महेंद्र सिंह वधवा को मात्र 256 ही वोट मिले। वार्ड -28 में इकबाल सिंह खोखर 721 वोटों से जीते। उन्होंने 2713 वोट लिए, जबकि पंथक दल झींडा के उम्मीदवार जरनैल सिंह को 1992 वोट मिले।

Advertisement

Advertisement