For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

उधमगढ़ गांव में बनने वाली सड़क का कंवरपाल गुर्जर ने किया शुभारंभ

09:14 AM Mar 17, 2024 IST
उधमगढ़ गांव में बनने वाली सड़क का कंवरपाल गुर्जर ने किया शुभारंभ
जगाधरी के गांव उधमगढ़ में शनिवार को कैबिनेट मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर का स्वागत करते ग्रामीण। -निस
Advertisement

जगाधरी, 16 मार्च (निस)
शनिवार को हरियाणा के कैबिनेट मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव उधमगढ़ में 10.50 लाख की लागत से बनने वाली सड़क के निर्माण व चौड़ीकरण के कार्य का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। इसका निर्माण उधमगढ़ से मुख्य चौक तक किया जाएगा।
इस मौके पर कंवरपाल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा सड़कों के जाल बिछाए जा रहे हैं। नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे, लिंक रोड व अन्य सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। देश तेजी से तरक्की कर रहा है। फ्लाईओवर, अंडरपास व बाईपास बनाए जा रहे हैं। चौ. कंवरपाल ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास के नारे को धरातल पर सिद्ध कर रही है।
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, महामंत्री प्रियांक शर्मा, रमेश उधमगढ़, अंकित गोयल, राहुल गढ़ी, पीयूष गोगियान आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×