मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

तेज रफ्तार कार की टक्कर से कांवड़िये की मौत

06:59 AM Jul 10, 2023 IST

पानीपत (निस)

Advertisement

पानीपत में हरिद्वार रोड पर गांव सनौली खुर्द के पास होटल जय फूडस के सामने रविवार को एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से कांवड़िये को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कांवड़िया जमीन पर गिर कर बेहोश हो गया और उसको उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने चैकअप के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। हालांकि कार चालक मौके से कार को लेकर फरार हो गया। हादसे के दौरान अन्य कई कांवड़िये बाल-बाल बच गये। फतेहाबाद के जाखल मंडी का निवासी अभिषेक (20) अपने 5-6 अन्य साथियों के साथ हरिद्वार से कांवड़ लेकर पैदल वापस लौट रहा था। रविवार दोपहर बाद जब वे सनौली बाईपास पर होटल जय फूड्स के नजदीक पहुंचे तो यूपी की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से अभिषेक को टक्कर मार दी।

Advertisement
Advertisement
Tags :
कांवड़ियेटक्कररफ्तार