मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कानूनगो, पटवारियों ने ड्यूटी के दौरान काले बिल्ले लगाकर जताया विरोध

07:34 AM Dec 24, 2024 IST

संगरूर, 23 दिसंबर (निस)
किसान आंदोलन और भारतीय किसान यूनियन सिद्धुपुर के अध्यक्ष जगजीत सिंह डल्लेवाल के खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन को लेकर केंद्र और पंजाब सरकार के व्यवहार के खिलाफ आज से पंजाब के सभी राजस्व विभाग के कानूनगो और पटवारियों ने ड्यूटी के दौरान काले बिल्ले लगाकर विरोध जता रहे हैं।
रेवेन्यू कानूनगो एसोसिएशन पंजाब के प्रधान हरवीर सिंह ढींढसा, महासचिव निर्मल सिंह बाठ ने कहा कि समय-समय पर किसान मजदूर संगठन किसानों व मजदूरों की मांगों को लागू करवाने के लिए अपने-अपने तरीके से संघर्ष करते रहे हैं। अब पिछले एक महीने से भारतीय किसान यूनियन एकता सिधूपुर के अध्यक्ष जगजीत सिंह डल्लेवाल खनौरी बॉर्डर पर क्रमिक भूख हड़ताल पर हैं, लेकिन अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि सरकार बातचीत का कोई रास्ता नहीं अपना रही है।
संगरूर में काले बिल्ले लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे कानूनगो एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष गुरजीत सिंह तुंग और अन्य ने कहा कि अगर सरकार ने प्रदर्शनकारी किसानों की बात नहीं मानी तो कानूनगो खानूरी बॉर्डर पर धरने में शामिल होंगे।

Advertisement

Advertisement