अंडर-19 क्रिकेट टीम में कनिष्क चौहान चयनित
सिरसा (हप्र) :
सिरसा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ. वेद बैनीवाल ने कहा कि मानव के लिए सफलता के शीर्ष पर जाने के लिए केवल परिश्रम ही मार्ग है और उनका अटूट विश्वास है कि युवा क्रिकेटर कनिष्क चौहान ने उसी राह को चुना। अब वह भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम में इंग्लैंड में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा। वे सोमवार को सिरसा क्रिकेट एसोसिएशन के बैनर तले शाह सतनाम क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सिरसा का यह उभरता सितारा क्रिकेट के प्रति अपने समर्पण और सामर्थ्य से भारत की अंडर-19 क्रिकेट का हिस्सा बना है, जो न केवल सिरसा बल्कि समूचे हरियाणा के लिए गौरव का विषय है। डॉ. वेद बैनीवाल ने हाल ही में अंडर-19 की विजेता बनी सिरसा की टीम और अंडर-23 की फाइनल तक पहुंची क्रिकेट टीम को प्रमाण पत्र आदि देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के दौरान टीम के मुख्य प्रशिक्षक जसकरण सिंह ने अंडर-19 क्रिकेट की विजययात्रा एवं अंडर-23 क्रिकेट टीम के फाइनल तक पहुंचने के लिए किए गए टीम गेम के प्रयासों को विस्तृत रूप से बताया। इस अवसर पर सिरसा क्रिकेट टीम के दूसरे प्रशिक्षक विजय सिंह भी मौजूद थे।