कनीना] 21 फरवरी (निस)आगामी 2 मार्च रविवार को होने वाले नगर पालिका कनीना के चुनाव को लेकर चेयरपर्सन पद के लिए 7 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें सुमन देवी, रिंपी कुमारी, सरिता सिंह, कुसुम लता, संतोष देवी, सबिता देवी व सुमन शामिल हैं। इनके अलावा 14 वार्डों से 41 पार्षद प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं से जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने अटेली मोड़, रेवाडी-कोसली रोड सहित विभिन्न स्थानों पर नाके लगाए हैं। चुनाव की तारीख ज्यों-ज्यों नजदीक आती जा रही त्यों-त्यों समूचे कनीना में भोंपू का शोर बढ़ता जा रहा है।