मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कंगना ने अपने X पोस्ट में लिखी साहिर लुधियानवी की रचना,  ये महलों ये तख्तों ये ताजों की दुनिया...

12:34 PM Aug 30, 2024 IST
कंगना रणौत। एएनआई फाइल फोटो

चंडीगढ़, 30 अगस्त (ट्रिन्यू)

Advertisement

Kangana Ranaut: कंगना रणौत इन दिनों एक बार फिर अपने बयानों से सुर्खियों में हैं। मीडिया में दिए अपने साक्षात्कारों में कंगना ने किसानों के मुद्दे पर चर्चा की, साथ ही जातिगत जनगणना को लेकर भी अपना पक्ष रहा। इससे भाजपा हाईकमान ने उन पर नाराजगी जताई और उन्हें सोचसमझकर बयान देने को कहा।

यूं तो कंगना अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी के प्रमोशन के लिए टीवी चैनलों पर साक्षात्कार दे रही हैं, लेकिन फिल्म का प्रमोशन करते-करते जब उनसे अलग-अलग मुद्दों पर सवाल किए जाते हैं तो वह मन की बात कह डालती हैं। उन्होंने किसान आंदोलन पर टिप्पणी की तो बुरी तरह घिर गई। इसके बाद उन्होंने जातिगत जनगणना को लेकर भी टिप्पणी कर दी। इस पर भी वह ट्रोल हो गई।

Advertisement

विवादित बयानों से घिरने के बाद गत दिवस कंगना ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की।  बताया जा रहा है कि भाजपा हाईकमान ने कंगना को ऐसे मुद्दों पर टिप्पणी न करने की सलाह दी है।

अब कंगना ने अपने एक्स अकाउंट पर साहिर लुधियानवी की रचना लिखी। उन्होंने लिखा, ये महलों ये तख्तों ये ताजों की दुनिया, ये इंसान के दुश्मन समाजों की दुनिया, ये दौलत के भूखे रिवाजों की दुनिया, हर एक जिस्म घायल हर एक रूह प्यासी, निगाहों में उलझे दिलों में उदासी, ये दुनिया है या आलम-ए-बदहवासी, जवान जिस्म सजते हैं बाज़ार बनके, यहां प्यार होता है व्यापार बनके, वफा कुछ नहीं प्यार कुछ नहीं, यहां इंसान की चौकड़ी वह कुछ नहीं। ये दुनिया अगर मिल भी जाए तो क्या है, ये दुनिया अगर मिल भी जाए तो क्या है।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsKangana NewsKangana RanautKangana X AccountKangana's Statementकंगना एक्स अकाउंटकंगना का बयानकंगना रणौतकंगना समाचारहिंदी समाचार