मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

कंगना रणौत का बयान शर्मनाक, किसान विरोधी : राजीव आर्य

08:04 AM Aug 30, 2024 IST
कंगना रणौत का बयान शर्मनाक, किसान विरोधी : राजीव आर्य

कैथल, 29 अगस्त (हप्र)
युवा भाकियू प्रदेशाध्यक्ष हरियाणा राजीव आर्य ढांड ने भाजपा सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रणौत द्वारा किसानों पर की गई टिप्पणी की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि किसानों के प्रति कंगना का बयान बेहद शर्मनाक, विवादित और किसान विरोधी है और ऐसे बयान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उनका बयान किसान विरोधी है।  सरकार को चाहिए कि कंगना के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। किसानों में कंगना व भाजपा के प्रति भारी रोष है। कस्बे में स्थित भाकियू कार्यालय में किसानों को संबोधित करते हुए किसान नेता राजीव आर्य ने कहा कि भाजपा सरकार ने 10 साल के कार्यकाल में किसानों को प्रताडि़त करने एवं उनके जख्मों पर नमक छिड़कने के अलावा कुछ नहीं किया है। जबकि भाजपा को अपना राज धर्म निभाते हुए किसानों से किए हुए वादों को पूरा करना चाहिए था। किसानों को फसलों पर एम.एस.पी. गारंटी कानून, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करते, खाद बीज पर महंगाई कम करते और किसानों पर दर्ज किए गए झूठे केस वापस लेते। आंदोलन में मारे गए किसानों को शहीद का दर्जा देते लेकिन भाजपा सरकार ने किसानों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है।

Advertisement

Advertisement