मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Kangana Ranaut का विवादित बयान, कांग्रेस को बताया अंग्रेजों की भूली-बिसरी औलाद

09:36 AM Apr 10, 2025 IST
सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंची कंगना। फोटो स्रोत एक्स अकाउंट @KanganaTeam

शिमला, 10 अप्रैल (भाषा)

Advertisement

Kangana Ranaut: हिमाचल प्रदेश के मंडी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद कंगना रणौत ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। गत दिवस कांग्रेस पर हमला करते हुए कंगना ने उसे भ्रष्ट और अंग्रेजों की भूली-बिसरी औलाद बताया।

अपने निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आईं अभिनेत्री ने कांगू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की।

Advertisement

उन्होंने कहा कि 2014 से पहले देश भ्रष्टाचार के लिए जाना जाता था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने साहसिक निर्णयों और बेदाग ईमानदारी से उस धारणा को बदल दिया।

कंगना ने कांग्रेस पर झूठे वादे करने का भी आरोप लगाया और कहा कि मंडी से पूर्व कांग्रेस सांसद प्रतिभा सिंह ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से निर्वाचन क्षेत्र को कोई राशि आवंटित नहीं की।

रणौत ने दावा किया कि उन्होंने पिछले आठ महीनों में रामपुर से भरमौर तक मंडी के सभी इलाकों में पांच करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

कंगना के दावे पर एचपीएसईबीएल ने दिया जबाव

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड (एचपीएसईबीएल) ने बॉलीवुड अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद कंगना रणौत के इस दावे को बुधवार को खारिज कर दिया कि मनाली में उनके ‘खाली' पड़े घर का एक महीने का बिजली बिल लगभग एक लाख रुपये का आया है।

एचपीएसईबीएल ने कहा कि 90,384 रुपये का बिल दो महीने का है, जिसमें पुराना बकाया भी शामिल है। हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा सदस्य कंगना ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में हाल ही में आयोजित एक जनसभा में “बढ़े हुए बिजली बिल” को लेकर राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस की आलोचना की थी। इस जनसभा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर प्रसारित किया जा रहा है।

वीडियो में कंगना यह कहती नजर आ रही हैं, “मुझे मनाली स्थित अपने घर के लिए एक महीने का एक लाख रुपये का बिजली बिल मिला है। मैं तो वहां रहती भी नहीं हूं। कितनी खराब स्थिति है।” एचपीएसईबीएल ने कंगना के दावे को “पूरी तरह से गलत और भ्रामक” करार देते हुए एक बयान में कहा कि 90,384 रुपये का बिल दो महीने (जनवरी और फरवरी 2025) का है, जिसमें 32,287 रुपये का पिछला बकाया भी शामिल है।

बयान में कहा गया है कि कंगना ने अक्टूबर से दिसंबर तक के अपने बिल का समय पर भुगतान नहीं किया। एचपीएसईबीएल ने कहा कि अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर, 2024 के लिए कंगना के आवास का कुल बिजली बिल 82,061 रुपये था, जिसका भुगतान समय पर नहीं किया गया।

उसने कहा, ‘‘जनवरी और फरवरी के बिल का भुगतान 28 मार्च को किया गया था, इस दौरान कुल खपत 14,000 यूनिट थी। इस प्रकार स्पष्ट होता है कि कंगना के आवास पर मासिक बिजली खपत बहुत अधिक थी, जो औसतन 5,000 यूनिट से 9,000 यूनिट तक थी। उन्हें बिजली बिल पर हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी भी मिलती है।''

Advertisement
Tags :
himachal newsHindi NewsKangana RanautKangana Ranaut and CongressKangana Ranaut controversial statementकंगना रणौतकंगना रणौत व कांग्रेसकंगना रणौत विवादित बयानहिंदी समाचारहिमाचल समाचार