मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Kangana Ranaut Cafe : मनाली में ‘वैलेंटाइन डे' पर खुलेगा कंगना रनौत का कैफे, दीपिका पादुकोण को किया आमंत्रित

07:53 PM Feb 05, 2025 IST

नई दिल्ली, 5 फरवरी (भाषा)

Advertisement

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा है कि मनाली स्थित उनका कैफे ‘द माउंटेन स्टोरी' ग्राहकों के लिए ‘वैलेंटाइन डे' पर खुल जाएगा। अभिनेत्री ने कहा कि यह कैफे खोलना उनका लंबे समय से सपना था। यह आखिरकार साकार हो रहा है।

रनौत ने सोशल मीडिया मंच 'इंस्टाग्राम' पर कैफे और उसके अंदरूनी हिस्से का एक वीडियो शेयर किया। प्रशंसकों ने अभिनेत्री का एक पुराना साक्षात्कार ढूंढ निकाला, जिसमें उन्होंने निकट भविष्य में कैफे खोलने की इच्छा जताई थी। वर्ष 2013 के एक साक्षात्कार में अभिनेत्री के साथ दीपिका पादुकोण भी मौजूद थीं।

Advertisement

जब रनौत से पूछा गया कि वह 10 साल बाद खुद को कहां देखती हैं तो उन्होंने कहा कि वह एक रेस्तरां खोलना चाहती हैं। उस पुराने वीडियो में रनौत कहती हैं कि वह कहीं एक बहुत ही सुंदर और छोटा रेस्तरां खोलना चाहती हैं।

मैं आपकी पहली ग्राहक बनूंगी : दीपिका पादुकोण

साक्षात्कार में पादुकोण ने तुरंत जवाब दिया, "मैं आपकी पहली ग्राहक बनूंगी"। वीडियो को 'इंस्टाग्राम' पर फिर से साझा करते हुए रनौत ने पादुकोण को टैग किया और लिखा कि दीपिका पादुकोण आपको पहली ग्राहक होना चाहिए।

Advertisement
Tags :
Bollywood actress Kangana RanautDainik Tribune newsHindi Newslatest newsManaliThe Mountain Story CafeValentine's DayValentine's Day 2025दैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज