मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Kangana Ranaut : Lok Sabha का अनोखा नजारा..रेलवे अमेंडमेंट बिल पर कंगना कर रही थी बात, सामने स्पीकर की कुर्सी पर थी कुमारी शैलजा

09:43 PM Dec 04, 2024 IST

चंडीगढ़, 4 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Advertisement

Kangana Ranaut : लोकसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद और अभिनेत्री कंगना रणौत चर्चा में रही। दरअसल, जब कंगना अपने विचार रख रही थी तो उनके सामने स्पीकर की कुर्सी पर कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा नजर आईं। सभापति तालिका में शामिल सदस्य स्पीकर के आसन पर नहीं होने पर सदन की कार्यवाही का संचालन करते हैं। सभापति तालिका में कुमारी शैलजा के अलावा विपक्ष के कई सांसदों का नाम शामिल है।

कंगना रणौत का नाम लिया तो उन्होंने कहा कि मैं ‘रेलवे अमेंडमेंट बिल 2024’ पर अपने विचार रखना चाहती हूं। मैं इस बिल का स्वागत करती हूं। जैसे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा ही कहते हैं सरकार का काम होना चाहिए जो लोगों के जीवन में सरलता लाए, चाहे वो लॉज, ब्यूरोक्रेसी या सरकार के दफ्तर हो।

Advertisement

उनके लिए वो एक्सेसिबल होने  चाहिए और उनके लिए किसी तरह का स्ट्रेट जनरेट न करे। ये बिल इस उद्देश्य में सफल होता है। इसके अंतर्गत 1905 में जो रेलवे बोर्ड एक्ट था उसको 1989 में जो रेलवे एक्ट है उसमें क्लब किया जा रहा है। ये आमजन के जीवन को सहूलियत देगा। इसके साथ ही वंदे भारत की जो ट्रेन है वो हमारे लिए आत्मनिर्भर भारत आधुनिकीकरण का एक बहुत बड़ा प्रभावशाली उदाहरण है।

कंगना ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से कहा कि मंडी क्षेत्र में अभी तक रेलवे का सर्वे नहीं हुआ है। अगर हमारा क्षेत्र दिल्ली, चंडीगढ़ या अंबाला जैसी जगहों से जुड़ता है तो इससे हिमाचल के विकास में सहयोग होगा।

Advertisement
Tags :
Congress MP Kumari SeljaDainik Tribune newsHindi NewsKangana RanautKangana Ranaut in Parliamentlatest newsLok Sabha Winter SessionNational NewsRailway Amendment Bill 2024