For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kangana Javed Controversy : कंगना-जावेद की सालों पुरानी कानूनी जंग खत्म, फोटो शेयर कर एक्ट्रेस बोलीं - मेरे और अख्तर के बीच...

02:48 PM Feb 28, 2025 IST
kangana javed controversy   कंगना जावेद की सालों पुरानी कानूनी जंग खत्म  फोटो शेयर कर एक्ट्रेस बोलीं   मेरे और अख्तर के बीच
Advertisement

मुंबई, 28 फरवरी (भाषा)

Advertisement

Kangana Javed Controversy : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने पटकथा लेखक एवं गीतकार जावेद अख्तर द्वारा उनके खिलाफ दायर काफी समय से लंबित मानहानि के मामले को मध्यस्थता के जरिए सुलझा लिया है।

सांसद और अभिनेत्री रणौत ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम' पर गीतकार के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए कहा कि सिनेमा के दिग्गज अख्तर मध्यस्थता प्रक्रिया के दौरान ‘‘दयालु और उदार'' रहे।

Advertisement

भाजपा सांसद ने ‘कैप्शन' में लिखा, ‘‘आज, जावेद जी और मैंने मध्यस्थता के माध्यम से अपना कानूनी मामला (मानहानि का मामला) सुलझा लिया है। मध्यस्थता के दौरान जावेद जी बहुत दयालु और उदार रहे हैं। उन्होंने मेरे निर्देशन वाली अगली फिल्म के लिए गीत लिखने पर भी सहमति जताई।''

अख्तर ने अभी तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है। अख्तर ने 2020 में रणौत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। अख्तर का आरोप है कि टेलीविजन पर प्रसारित एक साक्षात्कार के दौरान रणौत ने उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की जिससे उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा।

रणौत ने 2021 में मजिस्ट्रेट की अदालत में अख्तर के खिलाफ जवाबी शिकायत दर्ज कराई थी और उन पर आपराधिक धमकी देने एवं उनका अपमान करने का आरोप लगाया गया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि 2016 में अख्तर ने उनके आवास पर मुलाकात के दौरान उन्हें आपराधिक रूप से धमकाया और मांग की कि वह एक सह-कलाकार से माफी मांगें।

Advertisement
Tags :
Advertisement