कंगना ने बांटे विश्वकर्मा लाभार्थियों को प्रमाण पत्र
मंडी, 20 सितंबर (निस)
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की प्रथम वर्षगांठ पर शुक्रवार को आईटीआई में एक कार्यक्रम हुआ जिसमें सांसद कंगना रनौत औऱ राजसभा सांसद इंदू गोस्वामी ने भाग लिया। स्थानीय विधायक अनिल शर्मा भी इसमें उपस्थित रहे। कार्यक्रम में योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए और प्रधानमंत्री का भाषण सुना गया। इस दौरान कंगना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्धा, महाराष्ट्र में आयोजित कार्यक्रम से वर्चुअल माध्यम के द्वारा सभी को अपना मार्गदर्शन दिया है जिसका हम अनुसरण करेंगे। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना देश के कौशल विकास में मील का पत्थर साबित हो रही है। इस कार्यक्रम के माध्यम से न केवल हमारे युवा अपने हुनर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा रहे हैं, बल्कि वे आत्मनिर्भरता की ओर भी एक बड़ा कदम बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल की कठकुनी और हस्तशिल्प कला के कारीगरों को इसमें शामिल करने की मांग प्रधानमंत्री के समक्ष उठाएंगी।