Kandela Khap backs Baroli मोहनलाल बड़ौली को मिला कंडेला खाप के ब्राह्मण समाज का खुला समर्थन
जींद, 22 जनवरी (हप्र) : हिमाचल प्रदेश के कसौली में एक महिला के साथ दुष्कर्म और उसके यौन शोषण के आरोपों में घिरे हरियाणा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली को जींद में ब्राह्मण समाज का समर्थन लगातार मिल रहा है। इस कड़ी में बुधवार को जींद के ब्राह्मण समाज के प्रमुख लोगों ने मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि मोहनलाल बड़ौली के खिलाफ दर्ज एफआईआर राजनीतिक साजिश से ज्यादा कुछ नहीं है। बुधवार को जींद की ब्राह्मण धर्मशाला में बुलाए गए पत्रकार सम्मेलन में कंडेला गांव के पूर्व सरपंच और खाप नेता दलीप भारद्वाज और उनके साथियों ने कहा कि मोहनलाल बड़ौली की अध्यक्षता में इस बार भाजपा को हरियाणा में पूर्ण बहुमत विधानसभा चुनावों में मिला। कुछ विपक्षी और कुछ भाजपा नेताओं को यह बात हजम नहीं हो रही है। नायब सिंह सैनी और बड़ौली की जोड़ी को कुछ राजनीतिक लोग तोड़ना चाहते हैं। दलीप भारद्वाज ने कहा कि आरोप तो कोई किसी पर लगा सकता है। ऐसी कितनी ही घटनाएं हैं, जो झूठी साबित हुई हैं।
अनिल विज पर साधा निशाना : ब्राह्मण समाज के नेताओं ने बिजली मंत्री अनिल विज पर निशाना साधते हुए कहा कि आरोप लगने से इस देश में इस्तीफे नहीं हुए। अगर बड़ौली को न्याय नहीं मिला तो कंडेला खाप लड़ाई लड़ेगी।