For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कनौह सकारी स्कूल शैड की ग्रांट गड़बड़ी की होगी जांच

07:42 AM Jan 17, 2025 IST
कनौह सकारी स्कूल शैड की ग्रांट गड़बड़ी की होगी जांच
समाधान शिविर में पहुंचे नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए एसडीएम ज्योति मित्तल। -हप्र
Advertisement

हिसार, 16 जनवरी (हप्र)
एसडीएम ज्योति मित्तल ने लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में आयोजित समाधान शिविर में पहुंचे नागरिकों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को तत्परता से निवारण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समाधान शिविर में पहुंचे गांव कन्नौह निवासी संदीप ने राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला के शैड निर्माण में अध्यापकों द्वारा ग्रांट में की गई गड़बड़ी की शिकायत पर एसडीएम ने जिला शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
गांव संदलाना के ग्रामीणों ने पीने के पानी की पाइप लाइन बदलवाने की शिकायत पर एसडीएम ज्योति मित्तल ने संबंधित अधिकारी को मौके मुआयना कर समस्या को दुरुस्त कर एटीआर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। गांव बहबलपुर निवासी रघुराज ने बरसात के कारण मकान में पड़ी दरारों की शिकायत पर एसडीएम ने सबंधित अधिकारी को मामले की जांच करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार गांव उमरा के ग्रामीणों ने एक कंपनी द्वारा खेतों में पाईप लाइन को न ढक्कने की शिकायत पर एसडीएम ज्योति मित्तल ने संबंधित अधिकारी को मामले पर तुरंत संज्ञान लेने के निर्देश दिए।
वहीं गावं मसूदपुर के ग्रामीणों ने घरों के ऊपर से गुजर रही 33 केवी लाइन को हटवाने की शिकायत पर एसडीएम ज्योति मित्तल ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के एसई को मामले की जांच कर आगामी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। गांव बनभौरी एवं संदलाना के ग्रामीणों ने बरवाला बाईपास से आवागमन के लिए रास्ते की शिकायत पर एसडीएम ज्योति मित्तल ने पीडी एनएचएआई को ग्रामीणों के समक्ष आ रही समस्या के निदान को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement