For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

योद्धा हैं कमला, वह फिर लौटेंगी

07:43 AM Nov 07, 2024 IST
योद्धा हैं कमला  वह फिर लौटेंगी
तमिलनाडु में कमला हैरिस के पैतृक गांव थुलासेंद्रपुरम में टीवी पर चुनाव नतीजे देखते लोग। -प्रेट्र
Advertisement

Advertisement

तिरूवरूर, 6 नवंबर (एजेंसी)
‘अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस भले ही डोनाल्ड ट्रंप से हार गई हों, लेकिन वह वापसी करेंगी क्योंकि हैरिस एक योद्धा हैं।’ हैरिस के पैतृक गांव थुलासेंद्रपुरम के लोगों ने बुधवार को यह बात कही। सुबह से ही गांव के लोग टेलीविजन के आगे टकटकी लगाए बैठे थे और चुनाव परिणामों पर बारीकी से नजर रख रहे थे। कई लोगों ने मीडिया वेबसाइटों पर भी रुझान देखे। कई लोग हैरिस की जीत की प्रार्थना के लिए श्री धर्म सास्था पेरुमल मंदिर भी गये।
हालांकि, जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ा तो यह स्पष्ट होता गया कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को हरा दिया है। इसके बाद थुलसेंद्रपुरम गांव में जुटी भारी भीड़ छंटनी शुरू हो गई। गांव धीरे-धीरे वीरान होता चला गया और गांव में सन्नाटा सा पसर गया। हैरिस के प्रशंसक जो एक दिन पहले गांव में आए थे, वे भी चले गए। प्रशंसकों में दो अमेरिकी और एक ब्रिटिश नागरिक शामिल था। द्रमुक की तिरूवरूर जिला इकाई के प्रतिनिधि और थुलसेंद्रपुरम गांव के नेता जे सुधाकर ने बताया कि हम उनकी (हैरिस की) जीत की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन सफलता और असफलता जीवन का हिस्सा हैं। यह एक कठिन लड़ाई थी और आपको उनकी (हैरिस की) जोरदार टक्कर की भावना की प्रशंसा करनी चाहिए। वह एक योद्धा है और वापसी करेंगी। सुधाकर की ही तरह अन्य ग्रामीणों ने भी इसी तरह की प्रतिक्रिया दी।
ओएनजीसी से सेवानिवृत्त कर्मचारी और गांव के निवासी टीएस अनबसारसु ने कहा कि हम इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं कि वह (हैरिस) हार गई, लेकिन राहत की बात यह है कि वह केवल 60 वर्ष की हैं और हमें उम्मीद है कि वह अगला चुनाव जीत जाएंगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement