मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कमल खन्ना चौथी बार बने सर्राफा यूनियन के प्रधान

08:57 AM Jul 02, 2025 IST
कमल खन्ना

होडल (निस):

Advertisement

सर्राफा यूनियन होडल की बैठक बाबूराम मंगला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से कमल खन्ना को लगातार चौथी बार प्रधान नियुक्त किया गया व साथ में कमेटी का भी गठन किया गया। जिसमें संरक्षक चंदकिशोर मंगला, बाबूराम मंगला, नवीन मंगला को बनाया गया और उपप्रधान दिनेश मक्कड़, रामकिशोर सोनी, मघूसचिव प्रशांत गर्ग, सचिव प्रदीप नागल, कोषाध्यक्ष बिहारी लाल गर्ग, सलाहकार डेविड बंसल तथा सदस्य ओमप्रकाश बघेल, राजकुमार, लक्की जैन, मितेश अग्रवाल, जेपी गर्ग, नीरज जैन, पप्पू सोनी, सौनू सोनी, शुकेश बघेल, महेश गर्ग, मनीष गर्ग, नन्दन कपूर एवं सोनू अलवरिया मौजूद रहे। नवनियुक्त प्रधान कमल खन्ना ने लगातार चौथी बार उनको प्रधान नियुक्त करने पर सभी सर्राफा यूनियन के दुकानदारों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनको जो यह जिम्मेदारी सौंपी गई है वह इस पर खरा उतरकर सभी दुकानदारों के हितों के लिए लगातार कार्य करेंगे।

Advertisement
Advertisement