For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kamal Kaur Bhabhi Case: तीन महीने की प्लानिंग, फिर हत्या: कंचन केस में अमृतपाल की भूमिका आई सामने

02:56 PM Jun 16, 2025 IST
kamal kaur bhabhi case  तीन महीने की प्लानिंग  फिर हत्या  कंचन केस में अमृतपाल की भूमिका आई सामने
अमृतपाल व कमल कौर भाभी की फाइल फोटो।
Advertisement
बठिंडा, 15 जून (निस)
Advertisement

Kamal Kaur Bhabhi Case: इंटरनेट मीडिया पर विवादित वीडियो अपलोड करने वाली कंचन तिवारी उर्फ कमल कौर भाभी की हत्या मामले में बठिंडा की एसएसपी अमनीत कौंडल और नरिंदर सिंह एसपी (सिटी) ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नया खुलासा किया है।

बठिंडा पुलिस के अनुसार हत्या मामले में फरार चल रहा मुख्य आरोपी निहंग अमृतपाल सिंह महरों हत्या के कुछ घंटे बाद ही पहले से तय योजना के मुताबिक अमृतसर एयरपोर्ट से यूएई की फ्लाइट पकड़कर विदेश भाग गया।

Advertisement

इसके अलावा हत्याकांड में उसके अलावा दो अन्य लोग भी शामिल थे, जिन्होंने अमृतपाल सिंह को बठिंडा से अमृतसर ले जाने में मदद की थी। ‌इनमें एक रणजीत सिंह तरनतारन निवासी और एक युवक की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

एसएसपी अमनीत कौंडल ने बताया कि दोनों आरोपियों ने दो दिन के पुलिस रिमांड में खुलासा किया है कि कंचन कुमारी की हत्या के लिए तीन महीनों से अमृतपाल महरों और उसके साथी लुधियाना में रेकी कर रहे थे। अमृतपाल भी अपने साथियों समेत कुछ दिन कंचन के घर के पास एक होटल में रुका रहा था। वे कंचन की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे।

उन्होंने यह भी खुलासा किया कि 9 जून को वारदात के वक्त अमृतपाल सिंह खुद मौके पर मौजूद था। उसके आदेश पर ही जसप्रीत और निमरजीत सिंह ने कंचन कुमारी की गला घोंटकर हत्या की। कंचन के साथ आरोपियों द्वारा दुष्कर्म के कयास को एसएसपी ने झूठा करार देते हुए कहा कि इसके बारे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।

एसएसपी ने बताया कि हत्या के कुछ घंटे बाद ही अमृतपाल सिंह मेहरों अपनी योजना के मुताबिक अमृतसर एयरपोर्ट से सुबह 9 बजे की फ्लाइट में सवार होकर संयुक्त अरब अमीरात भाग गया है। एसएसपी ने बताया कि यह जानकारी उन्हें लुकआउट सर्कुलर जारी करने के बाद मिली है, जिसमें पता चला है कि वह विदेश भाग गया है।

उन्होंने बताया कि अब आरोपी को अन्य राष्ट्रीय एजेंसियों की मदद से वापस लाने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। अब बठिंडा पुलिस ने मामले में दो अन्य लोगों को भी नामजद किया है। जबकि उसके सह-आरोपी रंजीत सिंह और एक अन्य अज्ञात युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

Advertisement
Tags :
Advertisement