For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kamal Kaur Bhabhi Case : धर्म के नाम पर इंफ्लुएंसर की हत्या सही... अकाल तख्त के मुख्य ग्रंथी का सामने आया चौंकाने वाला बयान

01:45 PM Jun 17, 2025 IST
kamal kaur bhabhi case   धर्म के नाम पर इंफ्लुएंसर की हत्या सही    अकाल तख्त के मुख्य ग्रंथी का सामने आया चौंकाने वाला बयान
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर उर्फ कंचन तिवाड़ी की फाइल फोटो। स्रोत इंस्टाग्राम अकाउंट @kamalkaurbhabhi
Advertisement

अमृतसर, 17 जून (भाषा)

Advertisement

Kamal Kaur Bhabhi Case : अकाल तख्त के मुख्य ग्रंथी ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी की हत्या को उचित ठहराते हुए कहा कि ‘कुछ भी गलत नहीं हुआ है' और किसी को भी अश्लील गाने नहीं सुनने चाहिए। ‘कमल कौर भाभी' के नाम से मशहूर कंचन को कथित तौर पर उसके वीडियो में अश्लीलता को बढ़ावा देने के लिए निशाना बनाया गया था।

गत नौ जून को उसकी हत्या कर दी गई और शव बठिंडा में एक लावारिस कार में मिला। सिख धर्म की सर्वोच्च धार्मिक पीठ अकाल तख्त के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी मलकीत सिंह ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘सिख धर्म की शिक्षा के अनुसार, हिंदू और मुस्लिम सहित किसी को भी अश्लील गाने नहीं सुनने चाहिए, खासकर युवा सिख पीढ़ी को।''

Advertisement

हत्या के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन ऐसे लोग, जो दूसरे धर्मों से हैं, अपना नाम बदलते हैं, सिख समुदाय को बदनाम करने के लिए झूठी पहचान बनाते हैं, इस तरह के कृत्यों में लिप्त होते हैं... उनके साथ इसी तरह का व्यवहार किया जाना चाहिए। कुछ भी गलत नहीं हुआ है। ऐसा पहले भी हो चुका है।''

मोगा के रहने वाले जसप्रीत सिंह (32) और तरनतारन के रहने वाले निमरतजीत सिंह (21) को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने ‘‘समुदाय की भावनाओं को आहत करने वाली अनैतिक और अश्लील सामग्री'' अपलोड करने के कारण कंचन को मार डाला।

बठिंडा पुलिस ने स्वयंभू सिख कट्टरपंथी नेता और मुख्य आरोपी अमृतपाल सिंह मेहरों के लिए लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया है। अधिकारियों ने बताया कि हत्या के कुछ ही घंटे बाद मेहरों संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) भाग गया। पुलिस के अनुसार, मोगा निवासी 30 वर्षीय मेहरों पर राज्य की कम से कम दो अन्य महिला सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को धमकी देने का भी आरोप है।

हत्या के बाद सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में मेहरों कथित तौर पर कहता सुना जा सकता है कि कंचन की हत्या उसके दो साथियों ने की है। इंस्टाग्राम पर ‘कमल कौर भाभी' के नाम से मशहूर कंचन के 3,84,000 फॉलोअर हैं और वह ‘फनी भाभी टीवी' नाम से एक यूट्यूब चैनल भी चलाती थी, जिसके 2,36,000 सब्सक्राइबर हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement