मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Kalpana Chawla : कल्पना ने आज ही के दिन भरी थी अपनी दूसरी अंतरिक्ष यात्रा के लिए उड़ान, फिर धरती पर कभी नहीं लौटीं देश की बेटी

02:23 PM Jan 16, 2025 IST

नई दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा)

Advertisement

Kalpana Chawla : भारत के इतिहास में 16 जनवरी की तारीख देश की एक बेटी की उल्लेखनीय उपलब्धि की साक्षी है, जिसने अमेरिका जाकर अंतरिक्ष यात्री बनने के अपने सपने को पूरा किया। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने उन्हें दो बार अंतरिक्ष यात्रा के लिए चुना।

हम कल्पना चावला की बात कर रहे हैं, जिन्होंने 16 जनवरी, 2003 को अपने दूसरे और अंतिम अंतरिक्ष मिशन, एसटीएस-107 पर स्पेस शटल कोलंबिया से अंतरिक्ष में दूसरी बार उड़ान भरी। हालांकि उनकी यह उड़ान अंतिम साबित हुई, क्योंकि 16 दिन के अंतरिक्ष मिशन के बाद पृथ्वी पर लौटते हुए 1 फरवरी को उनका यान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और चालक दल के अन्य 6 सदस्यों के साथ उनकी मौत हो गई।

Advertisement

मिशन के दौरान क्या हुआ?

मिशन को मूल रूप से 16 दिनों के वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए निर्धारित किया गया था। चालक दल ने माइक्रोग्रैविटी में लगभग 80 प्रयोग किए। मिशन में तकनीकी मुद्दों और देरी का सामना करना पड़ा। पुनः प्रवेश के दौरान, कोलंबिया टेक्सास के ऊपर फोम इन्सुलेशन के एक टुकड़े से क्षतिग्रस्त हो गया, जो लॉन्च के दौरान टूट गया था।

आपदा में चालक दल के सभी सदस्य मारे गए। कल्पना चावला की विरासत में कई युवाओं को अंतरिक्ष में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया। वैज्ञानिकों ने प्रत्येक चालक दल के सदस्य के नाम पर सात क्षुद्रग्रहों का नाम रखा। नासा ने खोए हुए चालक दल के लिए मंगल ग्रह पर सात पहाड़ियों का नाम रखा।

Advertisement
Tags :
ColumbiaDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsKalpana ChawlaKalpana last space missionlatest newsNASASpace Missionदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज