मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

कालका-शिमला टॉय ट्रेन कल तक प्रभावित

06:58 AM Jun 23, 2024 IST
कालका-शिमला रेल सेक्शन पर जतोग-समरहिल के बीच पुल नंबर 800 के नीचे खिसकी हुई मिट्टी।- निस
Advertisement

पिंजौर, 22 जून (निस)
कालका से शिमला जाने वाली सभी टॉय ट्रेनें आगामी सोमवार तक प्रभावित रहेंगी। समर सीजन में कालका से शिमला तक शिवालिक पहाड़ियों में सांपनुमा नैरोगेज रेल पटरी पर दौड़ने वाली टॉय ट्रेन के रोमांचक सफर का आनंद लेने वाले सैलानियों में मायूसी छाई हुई है। शनिवार को कालका रेलवे स्टेशन पहुंचे सैलानियों को जैसे ही पुल दरकने की सूचना मिली अधिकतर सैलानी बस और टैक्सी पकड़ कर सड़क रास्ते शिमला के लिए रवाना हो गए। जिस कारण रेलवे स्टेशन पर लगभग सन्नाटा छाया रहा। लेकिन प्रतिदिन कालका से चलने वाली 7 ट्रेनों के अलावा हॉलीडे स्पेशल ट्रेन में यात्री बैठे थे तो रेलवे ने ट्रेन को तारा देवी स्टेशन तक रवाना किया। रेलवे मंडल प्रबंधक मनदीप सिंह भाटिया ने बताया कि दरअसल जुतोग-समरहिल के बीच में पुल संख्या 800 में मामूली दरारें आने के कारण रेलवे विभाग द्वारा पुल की मरम्मत का कार्य आरंभ कर दिया गया है जिस कारण ट्रेनों प्रभावित रहेंगी। रेलवे विभाग के अनुसार ट्रेनों को तारा देवी रेलवे स्टेशन तक ही चलाया जा सकेगा। गत वर्ष भी बारिशों के मौसम में आई प्राकृतिक आपदा के दौरान भी लगभग दो महीने तक शिमला जाने वाली ट्रेनें प्रभावित रही थीं और बालूगंज के समीप गत वर्ष भारी भूस्खलन हुआ था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement