भूस्खलन से कालका-शिमला हाईवे बंद
यशपाल कपूर
सोलन, 2 अगस्त
सोलन जिले में परवाणू के निकट चक्की मोड़ के पास बुधवार देर रात करीब दो बजे भारी भूस्खलन हो जाने से कालका-शिमला हाईवे वाहनों के लिए पूरी तरह से बंद हो गया। चक्की मोड़ के समीप पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आने के कारण फोरलेन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। शिमला-सोलन की तरफ आने-जाने वालों को प्रशासन ने सलाह दी है कि वे परेशानी से बचने के लिए कोई दूसरा मार्ग चुनें।
बहरहाल, हाईवे पर भारी मात्रा में मलबा गिर जाने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि एनएचएआई और जिला प्रशासन अल सुबह से ही सड़क को खोलने के प्रयास में जुट गये थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे के बाद ट्रायल के तौर पर वाहनों को निकाला जाने लगा। कुछ लोग वाया कुम्हारहट्टी, भोजनगर होते हुए, तो कुछ कसौली की ओर से चंडीगढ़ की ओर रवाना हुए। हिमाचल की ओर से जाने वाले फल व सब्जियों के वाहन जाम में फंसे रहे।
स्थानीय लोग बने मददगार
स्थानीय लोग जाम में फंसे लोगों की मदद के लिए आगे आए। जाबली व कोटी पंचायत के लोगों ने जाम में फंसे लोगों को चाय व पानी की व्यवस्था कर मानवता का परिचय दिया। एसपी सोलन गौरव सिंह ने भी लोगों ने अपील की है कि वे चंडीगढ़ जाने के लिए वैकल्पिक मार्गों कसौली, भोजनगर चुनें। डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान भी सुबह से मौके पर पहुंच गए थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे कुछ वाहनों को ट्रायल के तौर पर निकाला गया, लेकिन शाम 4 बजे फिर सोलन में बरसात शुरू हो गई। समाचार लिखे जाने तक नेशनल हाईवे कालका-शिमला नहीं खुल पाया था।