मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एक साल से टूटा पड़ा है कलानौर रेलवे रोड, परेशानी झेल रहे यात्री

07:45 AM Jul 15, 2025 IST
रोहतक के कलानौर तहसील कार्यालय के सामने रेलवे रोड पर टूटी पड़ी सड़क।-हप्र

रोहतक, 14 जुलाई (हप्र)
कलानौर तहसील कार्यालय के सामने रेलवे रोड पर बनी 24 फीट चौड़ी सी सड़क बीते एक साल से टूटी पड़ी है। यह सड़क पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट द्वारा पानी की पाइपलाइन डालने के लिए तोड़ी गई थी। हालांकि पाइपलाइन सड़क के किनारे डाली गई, फिर भी पूरी सड़क को खोद दिया गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेकेदार ने यह कार्य जानबूझकर किया ताकि अतिरिक्त भुगतान लिया जा सके। रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर स्थित सड़क से रोजाना यात्री भिवानी, रोहतक और दिल्ली तक सफर करते हैं। स्थानीय निवासियों बुधराम शर्मा, अशोक रोहिला, ईश्वर शर्मा, भूप सिंह, राजबीर गुर्जर, जयभगवान और दीपक का कहना है कि सड़क पर बने गड्ढों और सीवर से रिसते पानी ने रास्ते को बेहद गंदा और फिसलन भरा बना दिया है। दिल्ली में तैनात केंद्र सरकार के बी ग्रुप अधिकारी कृष्ण कान्त ने बताया कि वह रोजाना इसी सड़क से आते-जाते हैं, लेकिन सड़क की हालत इतनी खराब है कि पैदल या दोपहिया वाहन से निकलना खतरे से खाली नहीं। उन्होंने इस बारे में विभाग के सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर से बात भी की थी, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। नगर पालिका सचिव विनय कुमार ने बताया कि सड़क की मरम्मत के लिए एस्टीमेट बनाकर मुख्यालय भेजा गया है। कुछ तकनीकी टिप्पणियां आई हैं, जिन पर कार्रवाई चल रही है।

Advertisement

Advertisement