Kalaburagi Bomb Threat : इंदौर के बाद अब कर्नाटक के निजी स्कूल को मिला ई-मेल, बम से उड़ाने की दी धमकी
कलबुर्गी (कर्नाटक), 4 फरवरी (भाषा)
Kalaburagi Bomb Threat : कलबुर्गी शहर के एक निजी स्कूल को मंगलवार को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला जिसके बाद विद्यार्थियों को स्कूल से बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि स्कूल परिसर की गहन तलाशी ली गई लेकिन वहां कुछ भी संदिग्ध चीज नहीं मिली और यह महज अफवाह साबित हुई।
कलबुर्गी के पुलिस आयुक्त शरणप्पा एस डी ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, ‘‘कलबुर्गी शहर के एक निजी स्कूल को एक धमकी भरा ईमेल मिला। जैसे ही संस्थान ने हमें सूचित किया, स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और विद्यार्थियों को बाहर निकाला। हमने तुरंत बम को निष्क्रिय करने वाले दस्ते को तैनात किया।''
उन्होंने बताया कि गहन जांच के बाद पुष्टि हुई कि यह महज अफवाह थी। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
ईमेल के बारे में और जानकारी देते हुए शरणप्पा ने बताया कि इसके ‘सब्जेक्ट' में स्कूल में ‘आरडीएक्स' बम धमाके का उल्लेख किया गया था, लेकिन यह सब तमिल भाषा में लिखा गया था। उन्होंने बताया कि अंग्रेजी में अनुवाद करने पर पता चला कि ईमेल में तमिलनाडु की राजनीति का जिक्र किया गया था।