For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दुष्यंत के साथ आए काला, बबली के दावे को ठुकराया

07:55 AM May 13, 2024 IST
दुष्यंत के साथ आए काला  बबली के दावे को ठुकराया
Advertisement

चंडीगढ़, 12 मई (ट्रिन्यू)
शाहाबाद से जजपा विधायक रामकरण काला ने पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को अपना नेता करार दिया है। उनका कहना है कि पार्टी विधायक दल के नेता दुष्यंत ही हैं। साथ ही, उन्होंने टोहाना विधायक तथा पूर्व विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली के बयान से खुद को अलग कर लिया है। बबली ने पिछले दिनों बयान दिया था कि जजपा के सात विधायक मिलकर दुष्यंत को हटाकर अपना नया नेता चुन सकते हैं। हालांकि, खुद रामकरण काला की कांग्रेस के साथ नजदीकियां बढ़ी हुई हैं। उनके दोनों बेटे कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं और वे खुद भी कांग्रेस में जाने के संकेत दे चुके हैं, लेकिन मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों में फिलहाल वे दुष्यंत के साथ हैं। विगत दिवस एक कार्यक्रम में उनकी पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा से मुलाकात भी होने की खबर है। बबली के बयान पर काला ने वीडियो जारी करके कहा- मैं पार्टी तोड़ने जैसी किसी भी कार्रवाई के साथ नहीं हूं। दुष्यंत चौटाला ही हमारे नेता हैं। काला का बयान ऐसे समय पर आया है, जब दुष्यंत को राजनीतिक तौर पर अपने विधायकों की सबसे अधिक जरूरत है। तीन निर्दलीय विधायकों द्वारा सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद नायब सिंह सैनी की सरकार अल्पमत में आ चुकी है। नायब सरकार को गिराने के लिए दुष्यंत चौटाला द्वारा कांग्रेस को बाहर से समर्थन देने का ऐलान भी किया जा चुका है। ऐसे में काला का बयान काफी अहम है। उनका कहना है- अगर कोई अन्य व्यक्ति जजपा का नेता बनना चाहे तो मैं उसके साथ नहीं हूं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement