For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

काका पटियाला ने सोनू हरी माजरा को दी पटखनी

08:42 AM Oct 24, 2024 IST
काका पटियाला ने सोनू हरी माजरा को दी पटखनी
गांव लखमड़ी में पहलवानों के हाथ मिलवाकर दंगल शुरू करवाते हुए पुलिस अधीक्षक नवरीत सिंह विर्क। -निस
Advertisement

बाबैन, 23 अक्तूबर (निस)
गांव लखमड़ी में मीर बाबा पीर की मजार पर हर साल की भांति विशाल दंगल का आयोजन किया गया। इस दंगल में दूर-दराज से आए पहलवानों ने दमखम दिखाया। दंगल का शुभारंभ पंजाब के संगरूर जिले का पुलिस अधीक्षक नवरीत विर्क ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कमेटी प्रधान जसविन्द्र सिंह ढिल्लों ने की। इस अवसर पर पहलवानों व दर्शकों को संबोधित करते हुए एसपी नवरीत सिंह विर्क ने कहा कि कुश्ती दंगल हमारी प्राचीन संस्कृति का प्रतीक और पसंदीदा खेल है। उन्होंने कहा कि देश के प्रयासों से इस खेल को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी पहचान मिल रही है। इस मौके पर जैलदार गुरदीप सिंह की याद में कुश्ती करवाई गई जिसमें पहलवान सोनू हरी माजरा व पहलवान काका पटियाला के बीच मुकाबला हुआ।
काका पटियाला ने सोनू हरी माजरा को पटखनी दी। इस मौके पर शमशेरजीत सिंह विर्क, आलम विर्क, आफताब विर्क, कमेटी प्रधान जसविन्द्र सिंह ढिल्लों, सरपंच सतपाल सिंह, कर्नल फतेह सिंह विर्क, हरिन्सिंद्र सिंह, गगनदीप सिंह विर्क, निर्भय सिंह संधू, अजीत मान, सुरजीत सैनी, बलिहार सिंह विर्क, ग्राम पंचायत लखमंडी के सदस्य व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement