For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

काजल का भव्य स्वागत, ओलंपिक में मेडल जीतना एकमात्र लक्ष्य

11:00 AM Sep 02, 2024 IST
काजल का भव्य स्वागत  ओलंपिक में मेडल जीतना एकमात्र लक्ष्य
सोनीपत के गांव लाठ में आयोजित स्वागत समारोह के दौरान लोगों का अभिवादन स्वीकार करती गाड़ी पर सवार पहलवान काजल । -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 1 सितंबर (हप्र)
विश्व कुश्ती अंडर-17 चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता पहलवान काजल का रविवार को भव्य स्वागत किया गया। पहलवान काजल का सेक्टर-23 से गांव लाठ तक सनरुफ कार में बैठाकर स्वागत विजयी जुलूस निकाला गया। चैंपियनशिप में जीतकर सोनीपत पहुंचने पर सनरूफ कार में सवार करा कर विजयी जुलूस निकाला गया। इस दौरान वाहनों का काफिला लेकर खेल प्रेमियों ने डीजे नाचते हुए काजल का स्वागत किया। गांव लाठ स्थित मंदिर में काजल का स्वागत कार्यक्रम किया गया। काजल पहलवान ने बताया कि प्रतियोगिता में मेडल जीतने से बेहद खुश हूं। मेरा लक्ष्य साल 2028 में होने वाले ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतना है। लोगों द्वारा किए गए भव्य स्वागत से मेरा मनोबल बढ़ गया है। मैं पूरी कोशिश करूंगी कि आगामी प्रतियोगिताओं में भी मेडल जीतकर जिले व गांव का नाम रोशन कर सकूं। काजल ने अपनी जीत का श्रेय पिता रविंद्र, मां बबीता, चाचा कृष्ण व प्रशिक्षक ध्यानचंद एवं भीम अवार्डी कुलदीप मलिक को दिया है। उन्होंने बताया कि पिछले साल विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के पहले मुकाबले में ही हार गई थी। इस बार गोल्ड मेडल जीतकर काफी खुश हूं। पिता रविंद्र व मां बबीता ने बताया कि बेटी काजल ने पदक जीतकर परिवार व गांव का नाम ऊंचा किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि काजल आगामी ओलंपिक में देश के लिए अवश्य मेडल जीतेगी। ग्राम वासियों ने बेटी काजल को पगड़ी पहनाकर व 1.75 लाख रुपये देकर सम्मानित किया गया। वहीं समारोह में पहुंचे गोहाना के विधायक जगबीर मलिक ने 21 हजार व सामाजिक कार्यकर्ता हर्ष छिक्कारा ने 51 हजार रुपये देकर सम्मानित किया। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय रेफरी वीरेंद्र मलिक, अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक राज सिंह छिक्कारा, प्रशिक्षक रणधीर मलिक, प्रशिक्षक अजय मलिक के साथ समस्त ग्रामीण मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement