मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

काजल देशवाल बनीं पानीपत जिला परिषद की चेयरपर्सन

07:26 AM Jun 15, 2024 IST
पानीपत स्थित जिला सचिवालय गेट पर विजय चिन्ह बनाकर खुशी जताते नवनियुक्त जिला परिषद अध्यक्ष काजल देशवाल व अन्य। -हप्र

बिजेंद्र सिंह/हप्र
पानीपत, 14 जून
पानीपत जिला परिषद के अध्यक्ष पद का चुनाव शुक्रवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार में उपायुक्त डा. वीरेंद्र कुमार दहिया की देखरेख में हुआ। चुनाव के दौरान जिला परिषद के सीईओ गौरव कुमार व ड‍्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये नायब तहसीलदार अस्तित्व पाराशर भी मौजूद रहे। चुनाव को लेकर जिला परिषद के कुल 17 पार्षदों में से 13 पार्षद शुक्रवार को 11 बजे से पहले ही डीसी कार्यालय के साथ लगते सभागार में पहुंच गये। सभी 13 पार्षदों ने सर्वसम्मति से वार्ड 13 की पार्षद काजल देशवाल को जिला परिषद का अध्यक्ष चुन लिया। चुनाव में जिला परिषद के उपाध्यक्ष आर्य सुरेश मलिक, जिला पार्षद रणदीप कवि, काजल देशवाल, आकाश पोडिया, जगबीर, राजेश, संदीप जागलान, रेखा रानी, अन्नु मलिक सींक, सुदेश रानी, ममता देवी व पूजा सहित 13 पार्षदों ने भाग लिया। हालांकि पूर्व चेयरपर्सन ज्योति शर्मा सहित चार पार्षद बैठक में नहीं पहुंचे।
अध्यक्ष चुने जाने के बाद जुलुस के रूप में गाड़ियों के लंबे काफिले के साथ जिला परिषद की अध्यक्ष काजल देशवाल, उनके पति संदीप देशवाल, जिला परिषद के उपाध्यक्ष आर्य सुरेश मलिक, पार्षद रणदीप कवि सहित कई अन्य पार्षद रिसालु रोड स्थित आर्य सुरेश मलिक के आवास पर पहुंचे। वहां पर काजल देशवाल का जोरदार स्वागत किया गया।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता अनिल मलिक सींक, कांग्रेस नेता सुनील फौर, पूर्व पार्षद सुनील वर्मा, बलजीत सिंह व ललित मलिक आदि मौजूद रहे।
‘ सभी वार्डों में बिना भेदभाव के होंगे विकास कार्य’
जिला परिषद की अध्यक्ष बनी काजल देशवाल ने कहा कि सभी वार्डों में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाये जाएंगे। करीब तीन माह तक अध्यक्ष पद खाली होने पर जो कार्य अभी पेंडिग पडे हैं, उनको भी जल्द पूरा करवाया जाएगा। काजल देशवाल ने चेयरपर्सन बनाये जाने पर सभी 12 पार्षदों का आभार व्यक्त किया है। जिला परिषद के उपाध्यक्ष आर्य सुरेश मलिक ने कहा कि अध्यक्ष पद खाली होने पर विकास कार्य बाधित हो रहे थे लेकिन अब विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी।
करीब डेढ़ वर्ष पहले मिली थी हार
पानीपत जिला परिषद के 27 दिसंबर, 2022 को हुए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव में ज्योति शर्मा को अध्यक्ष व आर्य सुरेश मलिक को उपाध्यक्ष चुना गया था। उस समय अध्यक्ष पद के चुनाव में ज्योति शर्मा व काजल देशवाल आमने सामने थी, जिसमें ज्योति शर्मा को 9 व काजल देशवाल को 7 वोट मिले थे, जबकि एक पार्षद प्रियंका ने वोट नहीं डाला था। जनवरी 2023 में ज्योति शर्मा के खिलाफ 12 पार्षद अविश्वास प्रस्ताव लाये और ज्योति शर्मा पार्षदों का समर्थन नहीं जुटा पाई तो उनको 6 मार्च को अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आयोजित बैठक में अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ा था।
7 जून को स्थगित हो गया था चुनाव
चुनाव करवाने के लिये 12 पार्षदों के कोरम का होना जरूरी था। 13 पार्षद एकजुट थे और ये सभी 13 पार्षद 7 जून को भी अध्यक्ष के चुनाव को लेकर जिला सचिवालय पहुंचे थे लेकिन उस दिन उपायुक्त के बीमार होने पर चुनाव स्थगित कर दिया था।

Advertisement

Advertisement