मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

कैथल की बेटी बतेरी ने ताइक्वांडो में जीता कांस्य

09:57 AM Jul 17, 2024 IST
कैथल में बतेरी का सम्मान करते सरपंच व अन्य। -हप्र
Advertisement

कैथल, 16 जुलाई (हप्र)
इंडिया ताइक्वांडो की ओर से ओडिशा में आयोजित जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में कैथल की बेटी बतेरी ने कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। ताइक्वांडो जूनियर प्रतियोगिता उड़ीसा के कटक स्थित जवाहरलाल नेहरू इनडोर स्टेडियम में संपन्न हुई थी। हरियाणा की टीम ने बिहार को हराकार वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई कर लिया है। ताइक्वांडो में कांस्य पदक जीतने वाली बतेरी का कैथल आने पर सरपंच के नेतृत्व में परिवार के सदस्यों में फूल माला पहनाकर स्वागत किया। बतेरी ने बताया कि उड़ीसा के कटक में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में महाराष्ट्र, उड़ीसा, बैंगलोर, बिहार, मणिपुर और हरियाणा ने हिस्सा लिया। ताइक्वांडो टीम में हरियाणा की तरफ से अनिल, रिंकू, बलदेव, गौरव, शीतल और बतेरी ने भाग लिया।
इंडिया ताइक्वांडो की ओर से ओडिशा में आयोजित जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में हरियाणा की टीम का मुकाबला बिहार की टीम से हुआ। इसमें हरियाणा की टीम ने बिहार को हराकर कांस्य पदक पर कब्जा किया। बतेरी ने अपनी जीत का श्रेय कोच विक्रम कादयान, पिता राजपाल, माता सावित्री सहित परिवार के सदस्यों को दिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement