For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Drug-Free Haryana ड्रग-फ्री हरियाणा’ का संदेश लेकर दौड़ेगा कैथल

03:34 PM Jul 08, 2025 IST
drug free haryana ड्रग फ्री हरियाणा’ का संदेश लेकर दौड़ेगा कैथल
पत्रकारों को जानकारी देती कैथल की डीसी प्रीति। -हप्र
Advertisement

ललित शर्मा / हमारे प्रतिनिधि
कैथल, 8 जुलाई

Advertisement

कैथल में 13 जुलाई को आयोजित की जा रही हाफ मैराथन का आगाज़ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे। ‘नशे को पीछे छोड़ें, कैथल के संग दौड़ें’ के संदेश के साथ यह आयोजन ड्रग-फ्री हरियाणा अभियान को एक नई गति देगा। अब तक करीब 53 हजार लोग इस मैराथन के लिए पंजीकरण कर चुके हैं।

डीसी प्रीति ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस हाफ मैराथन का आगाज़ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे। "नशे को पीछे छोड़ें, कैथल के संग दौड़ें" के संदेश के साथ यह आयोजन ‘ड्रग-फ्री हरियाणा’ अभियान को नई गति देगा।

Advertisement

मैराथन तीन श्रेणियों में होगी

  • 21 किमी हाफ मैराथन – 200 रुपये शुल्क
  • 10 किमी प्रोफेशनल रन – 100 रुपये शुल्क
  • 5 किमी रन फॉर फन – निःशुल्क

मुख्य विशेषताएं

  • दौड़ अंबाला रोड स्थित पीडब्ल्यूडी विश्रामगृह से शुरू होगी।
  • सुरक्षा, मेडिकल, ट्रैफिक व अन्य व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।

21 किमी दौड़ में पुरस्कार

  • प्रथम – 1.21 लाख रुपये
  • द्वितीय – 1 लाख रुपये
  • तृतीय – 75 हजार रुपये

10 किमी दौड़ में पुरस्कार

  • प्रथम – 1 लाख रुपये
  • द्वितीय – 75 हजार रुपये
  • तृतीय – 50 हजार रुपये

5 किमी रन फॉर फन सिर्फ संदेश व सहभागिता के लिए होगी।  प्रोफेशनल धावकों को RFID टाइमिंग चिप दी जाएगी, ताकि परिणाम पारदर्शी रहें।

मैराथन रूट प्लान

  • 5 किमी: विश्रामगृह से आरकेएम पैलेस तक और वापसी (ढाई-ढाई किमी)
  • 10 किमी: विश्रामगृह से HCTM कॉलेज तक एक चक्कर
  • 21 किमी: विश्रामगृह से HCTM कॉलेज तक दो चक्कर
Advertisement
Tags :
Advertisement