मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रिश्वत और छेड़खानी में फंसा कैथल का सब इंस्पेक्टर, ACB ने फिल्मी अंदाज में किया गिरफ्तार

10:06 AM Apr 10, 2025 IST

ललित शर्मा/हप्र, कैथल, 10 अप्रैल

Advertisement

Haryana News: भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा संभाल चुकी एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) अंबाला ने बीती रात कार्रवाई करते हुए कैथल पुलिस में तैनात सब इंस्पेक्टर मनवीर सिंह को रिश्वत मांगने और महिला वकील से अश्लील हरकत करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वर्तमान में इकनॉमिक सेल में तैनात था। गिरफ्तारी की यह कार्रवाई बिल्कुल फिल्मी अंदाज में हुई और इससे पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

एक लाख की डिमांड और धमकी

मामला कैथल के राजौंद थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां एक शख्स ने अपने पिता के खिलाफ प्लॉट बेचने को लेकर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था। जांच की जिम्मेदारी इकनॉमिक सेल में तैनात एसआई मनवीर सिंह को मिली। आरोप है कि मनवीर ने केस से शिकायतकर्ता का नाम हटाने के बदले एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी। जब शिकायतकर्ता की विधवा बेटी, जो कि एक वकील है, ने पैसे देने से इनकार किया, तो आरोपी ने उसकी छोटी बहन को केस में फंसाने की धमकी दी और महिला वकील से छेड़छाड़ की।

Advertisement

पैसे लेने बुलाया, फिर की अभद्रता

महिला वकील ने पूरे घटनाक्रम की शिकायत एसीबी के पूर्व सहयोगी रविंद्र जंगी के जरिए विजिलेंस टीम तक पहुंचाई। योजनाबद्ध तरीके से आरोपी को पैसे देने के बहाने नागरिक अस्पताल के पास बुलाया गया, लेकिन मुलाकात के दौरान मनवीर ने गाड़ी से उतरने की बजाय वकील को अपने पास बुलाया, उससे छेड़खानी की और होटल चलने का दबाव बनाया। महिला ने सूझबूझ से विजिलेंस टीम को इशारा किया, लेकिन खतरे को भांपते हुए मनवीर भाग निकला।

छतों से भागने की कोशिश, टेम्पो के नीचे मिला आरोपी

घटना के बाद मनवीर सीधे अपने घर पहुंचा, लेकिन वहां पहले से तैनात विजिलेंस टीम ने उसे घेर लिया। गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने घर की लाइटें बंद कर दीं और पड़ोसियों की छतों से भागने की कोशिश की। घरवालों ने भी टीम को रोकने की कोशिश की, जिससे कुछ अधिकारियों को चोटें आईं। काफी मशक्कत के बाद मनवीर को एक टेम्पो के नीचे छिपा मिला, जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस विभाग की साख पर सवाल

विजिलेंस इंस्पेक्टर संदीप अत्री की अगुवाई में हुई इस कार्रवाई ने न केवल भ्रष्टाचार पर चोट की है, बल्कि महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बता दें कि इससे कुछ दिन पहले ही गुहला थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर रामपाल को भी 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया था। लगातार हो रही ऐसी गिरफ्तारियों से हरियाणा पुलिस की साख को गहरा धक्का लगा है।

कानूनी कार्रवाई जारी

विजिलेंस टीम ने मनवीर के खिलाफ भ्रष्टाचार और महिला से अभद्रता से जुड़ी धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। एसीबी का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले में अन्य कड़ियां भी खंगाली जा रही हैं।

Advertisement
Tags :
Anti Corruption Bureauharyana newsHindi NewsKaithal Newspolice bribeएंटी करप्शन ब्यूरोकैथल समाचारपुलिस रिश्वतहरियाणा समाचारहिंदी समाचार