For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kaithal News: राजौंद में रात भर चली मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की रेड, घर से आयुर्वेदिक व एलोपैथिक दवाइयों का बड़ा जखीरा बरामद

04:37 PM Dec 14, 2024 IST
kaithal news  राजौंद में रात भर चली मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की रेड  घर से आयुर्वेदिक व एलोपैथिक दवाइयों का बड़ा जखीरा बरामद
Advertisement

ललित शर्मा/हमारे प्रतिनिधि, कैथल, 14,दिसंबर

Advertisement

Kaithal News: मुख्यमंत्री उड़न दस्ते ने राजौंद में शुक्रवार आधी रात को एक घर में रेड कर आयुर्वेदिक और एलोपैथिक दवाइयां का बड़ा जखीरा बरामद किया है। रात को 1:30 बजे तक चली रेड में सीएम फ्लाइंग ने दवाइयां को पीसने वाली एक चक्की भी बरामद की। गुप्तचर विभाग की सूचना के बाद राजौंद के वार्ड नं 3 वासी डॉक्टर सुरेंद्र पुत्र अमर सिंह के घर सीएम फ्लाइंग व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने उप निरीक्षक बिजेंद्र सिंह व कैथल की ड्रग कंट्रोल अधिकारी डॉक्टर चेतन वर्मा नेतृत्व में अवैध दवाईयों की खेप बरामद की है।

रेड के दौरान डॉक्टर सुरेंद्र घर से काफी मात्रा में एलोपैथिक व आयुर्वेदिक दवाइयां पाई गई। जिसमें 5 पेटी एलोपैथिक दवाइयां, जिसमे 15 प्रकार की 3 लाख 90 हजार 500 टैबलेट व 18 प्रकार की आयुर्वेदिक औषधि मिली है, जिसमें 360 किलो बट्टी, पाउडर व 10 लीटर पेन किलर घोल तथा एक दवाईयां पिसने वाली चक्की बरामद हुई है। दवाइयां को व चक्की को सील कर जब्त कर लिया गया है। कथित डॉक्टर भारी मात्रा में दवाइयां रखने के किसी प्रकार के कोई कागजात पेश नहीं कर सका।

Advertisement

एक राजौंद में एक सप्ताह में सीएम फ्लाइंग की तीसरी छापेमारी
एक महीने के भीतर कस्बा राजौंद में मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की यह तीसरी छापेमारी है। मुख्यमंत्री उड़न दस्ता अधिकारी उप निरीक्षक बिजेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि जिला कैथल के कस्बा राजौंद के वार्ड नं 3 में डॉक्टर सुरेंद्र नामक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से देशी व अंग्रेजी दवाईयों को पीसकर पुड़िया बनाकर बेची जा रही हैं। जिसपर कार्यवाही करते हुए उपरोक्त रेड को अंजाम दिया गया है व सारे सामान को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही की जा रही है।

डॉक्टर श्री चेतन वर्मा ड्रग्स कंट्रोल अधिकारी कैथल ने बताया कि रेड के दौरान मिली सभी आयुर्वेदिक व एलोपैथिक दवाइयों को कब्जे में लेकर सील कर दिया गया है। सभी दवाईयों के परीक्षण के लिए सैंपल ले लिए गए हैं। जिनको जांच के लिए ड्रग्स लेब चंडीगढ़ भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि जब डॉक्टर सुरेंद्र को इतनी मात्रा में एलोपैथिक दवाइयां रखने व आयुर्वेदिक दवाइयों का पाउडर बनाने बारे कागजात पेश करने बारे कहा गया तो उनके द्वारा किसी प्रकार के भी कागजात पेश नहीं किए । इसमौके पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता अधिकारी उप निरीक्षक बिजेंद्र, डॉ.श्री चेतन वर्मा, आयुर्वेदिक विभाग के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर विक्रमजीत सिंह व लोकल पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
Advertisement