मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

kaithal News यात्रियों से भरी प्राइवेट बस खेतों में पलटी, कई घायल

04:44 AM Feb 05, 2025 IST
कैथल में दुर्घटनाग्रस्त बस को क्रेन से निकलवाती पुलिस । -हप्र

कैथल, 4 फरवरी (हप्र)
गांव किच्छाना से जाखौली जाने वाले लिंक रोड पर एक प्राइवेट बस 60 सवारियों के साथ खेतों में पलट गई, जिससे दर्जनभर लोग जख्मी हो गए। घटना के समय बस में एक शिक्षक सहित अन्य सवारियां सवार थीं, जिनमें से चार लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों का इलाज कैथल के सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है।
घटना के बारे में जानकारी के अनुसार, कैथल असंध मार्ग पर चलने वाली प्राइवेट बस जब किच्छाना से जाखौली की तरफ जा रही थी, तो एक बुगी को रास्ता देने के चक्कर में बस सडक़ किनारे खदानों में उतर गई। इसके कारण बस का पहिया धसने से वह गेहूं के खेत में पलट गई। इस हादसे में कई लोग घायल हुए, जिनका इलाज आसपास के अस्पतालों में किया गया। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को कैथल के सरकारी अस्पताल भेजा गया है, जिनमें एक शिक्षक भी शामिल हैं। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल सवारियों की मदद की। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया और डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचित किया।

Advertisement

यातायात घंटों रहा प्रभावित

बस पलटने के कारण सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। यात्री रास्ते बदल-बदल कर अपने गंतव्य तक पहुंचे। बाद में तितरम पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से पलटी हुई बस को हटाया, जिससे रास्ता खुल सका और यातायात सामान्य हुआ।

Advertisement
Advertisement