कैथल, 7 मार्च (हप्र)भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शुक्रवार को किसान भवन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि भाजपा ने साढ़े 10 साल के शासन में हरियाणा के अरमानों को लूटने व ठगने का काम किया है। उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर नगरपालिकाओं, नगर परिषद व पंचायतों में बीसीए व बीसी बी के आरक्षण खत्म करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हरियाणा के 14 जिलों से खुलेआम अवैध खनन जारी है। प्रदेश में खनन माफियाओं के साथ सिस्टम कदमताल कर रहा है और सत्ता के गलियारे में बैठे लोग उन माफियाओं के अंगुलियों में बंधकर संरक्षण दे रहे हैं। खनन माफिया पहाड़ों को छलनी कर रहे हैं और माफियाओं के सामने सरकार बेबस है।उन्होंने कहा कि हरियाणा में किसानों पर लगातार मौसम की मार पड़ रही है। ऊपर से भाजपा की सरकार मुश्किल और बढ़ा रही है। सरकार के कृषि विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 12 जिलों के 615 गांवों में 8.08 लाख एकड़ की फसल, बेमौसम बारिश और ओले गिरने से चौपट हो गई है। मगर इस आफत में किसानों को तुरंत राहत देने की बजाय किसानों को फिऱ वही पोर्टल और वेरिफिकेशन के जाल में उलझाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने भाजपा सरकार से मांग की कि किसानों को पोर्टल रजिस्ट्रेशन और कागजी वेरीफिकेशन के जंजाल में उलझाने की बजाय, सरकार 10 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से तत्काल मुआवजे का प्रबंध करे।