For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kaithal News-...पति बेचारे अल्प मत में आ गये, घर में महिलाओं की सरकार बन गई

04:20 AM Mar 10, 2025 IST
kaithal news    पति बेचारे अल्प मत में आ गये  घर में महिलाओं की सरकार बन गई
कैथल में रविवार को नयी पुस्तकों का लोकार्पण करते साहित्यकार। -हप्र
Advertisement
कैथल, 9 मार्च (हप्र)साहित्य सभा कैथल ने आरकेएसडी कालेज में सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. संजय गोयल और उनकी पत्नी प्रो. गीता गोयल के सम्मान तथा नवनियुक्त प्राचार्य डा. सत्यवीर मेहला के अभिनंदन में काव्य-गोष्ठी का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता प्रधान प्रो. अमृत लाल मदान ने की और संचालन ईश्वर चंद गर्ग ने किया। चित्रांकन का कार्य युवा कवि राजेश भारती ने किया।
Advertisement

गोष्ठी में डॉ. संजय गोयल, प्रो. गीता गोयल व नवनियुक्त प्राचार्य डॉ. सत्यवीर मेहला को प्रो. अमृत लाल मदान, उप प्रधान कमलेश शर्मा, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य डॉ. हरीश झंडई, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य ईश्वर चंद गर्ग तथा संगीत साहित्य कला मंच कैथल के संस्थापक एवं संयोजक श्याम सुंदर शर्मा गौड़ ने शॉल ओढ़ाकर और स्मृति-चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। गोष्ठी का आरंभ श्याम सुंदर शर्मा गौड़ और रजनीश शर्मा ने किया।

काव्य गोष्ठी में डा. तेजिंद्र ने हास्य-व्यंग्य से भरपूर कविता सुनाते हुए कहा- महिलायें पढ़-लिखकर होशियार बन गई, महिला थानों की थानेदार बन गईं। पति बेचारे अल्प मत में आ गये, घर में महिलाओं की सरकार बन गई।

Advertisement

प्रो. अमृत लाल मदान और कमलेश शर्मा ने बारी-बारी से साहित्य के इतिहास और सभा के कुछ अविस्मरणीय पलों पर प्रकाश डाला। गोष्ठी में सतपाल पराशर आनन्द की पुस्तक आनन्द हाइकु सतसई और श्याम सुंदर शर्मा गौड़ की पुस्तक कैथल का इतिहास का लोकार्पण डॉ. संजय गोयल, डॉ. सत्यवीर मेहला, प्रो. अमृत लाल मदान, डॉ. हरीश चंद्र झंडई व अन्य साहित्यकारों ने किया।

गोष्ठी में ईश्वर चंद गर्ग, श्याम सुंदर शर्मा गौड़, सुरेश कुमार कल्याण, डॉ. गीता गोयल, प्रो. विजय कुमार सिंघल, मधु गोयल मधुल, दिनेश बंसल दानिश, रविंद्र रवि, कमलेश शर्मा, रामफल गौड़, सतपाल पराशर आनन्द, बलवान सिंह कुण्डू सावी, रजनीश शर्मा, राजेश भारती, अनिल गर्ग धनौरी, नीरु मेहता, अनिल कौशिक, डॉ. हरीश चंद्र झंडई और प्रो. अमृत लाल मदान ने भी रचनाएं सुनाई।

Advertisement
Advertisement