Kaithal Murder : रिश्तों का कत्ल... बरोट गांव में पति ने पत्नी और 8 महीने के बेटे को बेरहमी से उतारा मौत के घाट
ललित शर्मा/कैथल, 16 अप्रैल (हप्र)
Kaithal Murder : जिले के गांव बरोट में बुधवार को पति पत्नी के मामूली विवाद के चलते पति ने अपनी पत्नी की सिर में ईंट और लाठियों से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी। यही नहीं, उसने अपने 8 महीने के मासूम बेटे को भी जमीन पर पटककर मौत के घाट उतार दिया।
इस दोहरे हत्याकांड से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था। पुलिस ने मृतक महिला व बच्चे के शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामले की पुष्टि करते हुए ढांड थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टि में यह पति-पत्नी के बीच के झगड़े का मामला प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। आरोपी की पहचान अजय उर्फ अज्जू के रूप में हुई है, जो तीन भाइयों में से एक है।
आरोपी पति की पत्नी सुदेश लगभग 24 वर्षिय से उसकी सुबह किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद गुस्से में आकर उसने पहले ईंट मारी, फिर लाठियों से सिर में वार किए। घटना के वक्त पास में रो रहा 8 महीने का बेटा सिमरत भी उसकी हैवानियत से नहीं बच सका। आरोपी ने उसे भी जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
ढांड के थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर मृतक महिला के पति पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। फिलहाल आरोपी पति फरार है लेकिन पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेगी। पुलिस केस की गंभीरता से जांच कर रही है।