For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kaithal Murder : रिश्तों का कत्ल... बरोट गांव में पति ने पत्नी और 8 महीने के बेटे को बेरहमी से उतारा मौत के घाट

06:28 PM Apr 16, 2025 IST
kaithal murder   रिश्तों का कत्ल    बरोट गांव में पति ने पत्नी और 8 महीने के बेटे को बेरहमी से उतारा मौत के घाट
कैथल के ढांड थाना प्रभारी संजय कुमार पुलिस टीम के साथ कार्रवाई करते हुए।-हप्र
Advertisement

ललित शर्मा/कैथल, 16 अप्रैल (हप्र)

Advertisement

Kaithal Murder : जिले के गांव बरोट में बुधवार को पति पत्नी के मामूली विवाद के चलते पति ने अपनी पत्नी की सिर में ईंट और लाठियों से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी। यही नहीं, उसने अपने 8 महीने के मासूम बेटे को भी जमीन पर पटककर मौत के घाट उतार दिया।

इस दोहरे हत्याकांड से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था। पुलिस ने मृतक महिला व बच्चे के शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Advertisement

मामले की पुष्टि करते हुए ढांड थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टि में यह पति-पत्नी के बीच के झगड़े का मामला प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। आरोपी की पहचान अजय उर्फ अज्जू के रूप में हुई है, जो तीन भाइयों में से एक है।

आरोपी पति की पत्नी सुदेश लगभग 24 वर्षिय से उसकी सुबह किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद गुस्से में आकर उसने पहले ईंट मारी, फिर लाठियों से सिर में वार किए। घटना के वक्त पास में रो रहा 8 महीने का बेटा सिमरत भी उसकी हैवानियत से नहीं बच सका। आरोपी ने उसे भी जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

ढांड के थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर मृतक महिला के पति पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। फिलहाल आरोपी पति फरार है लेकिन पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेगी। पुलिस केस की गंभीरता से जांच कर रही है।

Advertisement
Tags :
Advertisement