For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kaithal Crime राजौंद में दिनदहाड़े चोरी, मकान से डेढ़ लाख रुपये की नकदी उड़ाई

02:49 PM Jun 08, 2025 IST
kaithal crime राजौंद में दिनदहाड़े चोरी  मकान से डेढ़ लाख रुपये की नकदी उड़ाई
symbolic image
Advertisement

कैथल, 8 जून (हप्र)

Advertisement

Kaithal Crime राजौंद कस्बे में एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोर करीब डेढ़ लाख रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। वारदात के समय घर के सभी सदस्य बाहर गए हुए थे। चोर मेन गेट का ताला तोड़कर घर में घुसे और अलमारी में रखी नकदी लेकर फरार हो गए।

राजौंद निवासी रंगी सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 7 जून की सुबह करीब 11 बजे वह अपने नए मकान के मेन गेट को ताला लगाकर पुराने मकान चला गया था। नए मकान में उसका बेटा और पोते-पोतियां रहते हैं, लेकिन वारदात के समय बेटा काम पर गया हुआ था और बहू बच्चों के साथ मायके गई हुई थी।

Advertisement

रंगी सिंह ने बताया कि दोपहर करीब 3 बजे जब वह घर लौटा तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ था और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी में रखे करीब डेढ़ लाख रुपये गायब थे। उन्होंने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी और चोरों को जल्द गिरफ्तार कर चोरी की गई राशि बरामद करने की मांग की।

राजौंद थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

Advertisement
Tags :
Advertisement