For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जांच में कोताही बरतने वाले कैथल के एएसआई निलंबित

06:28 AM Jan 20, 2025 IST
जांच में कोताही बरतने वाले कैथल के एएसआई निलंबित
Advertisement

चंडीगढ़, 19 जनवरी (ट्रिन्यू)
हरियाणा सरकार ने कार्य में कोताही बरतने वाले कैथल के एएसआई को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। यह कार्रवाई हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज की सिफारिश के बाद की गई है। विज ने पिछले दिनों कैथल में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के दौरान ड्यूटी में कोताही बरतने पर एएसआई सुखदेव सिंह को निलंबित करने की सिफारिश की थी।
इस संबंध में विभाग ने एक पत्र जारी करते हुए संबंधित एएसआई सुखदेव सिंह को निलंबित कर दिया गया है। पत्र में बताया गया है कि एसएचओ पीएस राजौंद द्वारा डीएसपी कलायत के माध्यम से 10 जनवरी को एक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है। रिपोर्ट में कहा गया कि एएसआई सुखदेव सिंह ने जांच अधिकारी के रूप में पीपी किठाना में तैनात रहते हुए एक केस की जांच के दौरान अपने आधिकारिक कर्तव्य में लापरवाही दिखाई। इस बात को ध्यान में रखते हुए एएसआई सुखदेव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान उन्हें एचसीएसआर-2016 के नियम के तहत स्वीकार्य आधे वेतन पर छुट्टी पर रहने पर मिलने वाले अवकाश वेतन के बराबर राशि का निर्वाह भत्ता मिलेगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement