For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kailash Yatra 2025 : किन्नौर में 15 जुलाई को शुरू होगी कैलाश यात्रा, पंजीकरण अनिवार्य

10:10 PM Jul 09, 2025 IST
kailash yatra 2025   किन्नौर में 15 जुलाई को शुरू होगी कैलाश यात्रा  पंजीकरण अनिवार्य
Advertisement

शिमला, 9 जुलाई (भाषा)
Kailash Yatra 2025 : हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में 15 जुलाई से कैलाश यात्रा शुरू होने वाली है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने यात्रा के लिए सभी तीर्थयात्रियों के लिहाज से पंजीकरण फार्म और चिकित्सा प्रमाण पत्र अनिवार्य कर दिया है। यह यात्रा 30 अगस्त तक जारी रहेगी।

Advertisement

कल्पा के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) अमित कल्टैक की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। कल्टैक ने कहा कि यात्रा तांगलिंग गांव से शुरू होगी, जबकि वैकल्पिक पुरबानी कांडा मार्ग पर मौजूदा स्थिति का आकलन करने के बाद ही विचार किया जाएगा।

एसडीएम ने कहा कि तांगलिंग के मल्लिंग खट्टा में एक आधार शिविर स्थापित किया जाएगा, जहां सभी तीर्थयात्रियों को अनिवार्य चिकित्सा जांच से गुजरना होगा। प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए 11 जुलाई से ऑनलाइन पंजीकरण उपलब्ध होगा, जबकि तांगलिंग गांव में ऑफलाइन पंजीकरण सेवाएं 14 जुलाई से शुरू होंगी।

Advertisement

एसडीएम ने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं के लिए सुचारू और सुरक्षित तीर्थयात्रा सुनिश्चित करने के लिए उचित सुरक्षा और अन्य जरूरी व्यवस्था की है।

Advertisement
Tags :
Advertisement