कैलाश हत्याकांड एक और आरोपी गिरफ्तार
रेवाड़ी, 10 दिसंबर (हप्र)
पुलिस ने गांव बीकानेर के कैलाश चंद की हत्या कर शव को हाइवे के पास डालने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव झाल के मंगतराम उर्फ मंगत उर्फ आशु के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जांचकर्ता एसआई प्रविन्द्र कुमार ने बताया कि 26 नवम्बर को नेशनल हाइवे-352 पर बीकानेर कट के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। शव की पहचान गांव बीकानेर निवासी 51 वर्षीय कैलाश चंद के रूप में हुई थी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके मामले में तीन आरोपी अमित, गोपाल उर्फ कांडा व थानेश्वर उर्फ थानेश को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी अमित ने बताया की पुरानी रंजिश के चलते उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर कैलाश चंद को शराब पिलाने के बहाने से बुलाया था तथा नशे की हालत में उसकी गला घोटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद हादसा दर्शाने के लिए शव को सडक़ किनारे डाल दिया था। अब पुलिस ने सोमवार को मामले में संलिप्त एक और आरोपी मंगतराम को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
वहीं, पुलिस ने सेक्टर-4 में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या करने के एक अन्य मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहल्ला सरस्वती विहार के सुमित तिवारी के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में एक नाबालिग सहित पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।