मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कैलाश भगत 8वीं बार बने गीता मंदिर सभा के प्रधान

10:17 AM May 19, 2025 IST
कैथल में चुनाव में विजयी रहे कैलाश भगत को बधाई देते समर्थक। -हप्र

कैथल (हप्र)

Advertisement

गीता भवन मंदिर सभा के चुनाव में कैलाश भगत 8वीं बार प्रधान चुने गए। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी सुभाष चुघ को 214 वोटों के बड़े अंतर से पराजित किया। चुनाव अधिकारी नरेन्द्र निझावन, अशोक कुमार आर्य, योगराज बत्रा व राम किशन डिगानी ने बताया कि इस चुनाव में कुल 408 वोट थे, जिसमें से 339 वोट मतदाताओं ने डाले। चुनाव में 5 वोट कमी मिलने पर रद्द किए गए। 334 वोटों में से 274 वोट कैलाश भगत को मिले, जबकि सुभाष चुघ को 60 वोट मिले। इस चुनाव में 214 वोटों से कैलाश भगत विजयी रहे। चुनाव में जीत मिलने पर कैलाश भगत ने कहा कि यह जीत समाज की जीत है जिन्होंने उन पर भरोसा जताया है। आज 59 सालों के बाद गीता भवन मंदिर सभा का पहली बार चुनाव हुआ है। अभी तक हमेशा सर्वसम्मति से प्रधान चुना जाता था। मौके पर पर राजेन्द्र खुराना, रामकिशन डिगानी, नरेन्द्र मिगलानी, इन्द्रजीत सरदाना, सुधीर मैहता, सुभाष नारंग व प्रदर्शन परुथी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement