For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

कॉलेज की जमीन को लेकर कादयान खाप ने जतायी आपत्ति

11:14 AM Jul 13, 2024 IST
कॉलेज की जमीन को लेकर कादयान खाप ने जतायी आपत्ति
Advertisement

झज्जर, 12 जुलाई (हप्र)
बेरी में बाकरा गांव द्वारा पूर्व में कॉलेज निर्माण के लिए दी गई भूमि पर अवैध निर्माण किए जाने से व्यवधान पैदा गया है। शुक्रवार को इसी कड़ी में कादयान खाप के लोग प्रधान राजपाल के नेतृत्व में उपायुक्त से मिले और जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण पर नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने कहा कि बेरी क्षेत्र में यह जमीन बाकरा गांव द्वारा लड़कियों का कॉलेज बनाए जाने के लिए सरकार को दी गई थी। लेकिन इसी जमीन पर बेरी नगरपालिका की नजरें लगी हुई हैं। नगरपालिका बार-बार यहां पर अवैध निर्माण कर रही है, जोकि न्याय संगत नहीं है। प्रधान ने कहा कि कई बार ऐसा करने से नगरपालिका बेरी को रोका भी जा चुका है, लेकिन मौका देखते ही इस जमीन पर दोबारा से अवैध निर्माण शुरू कर दिया जाता है। अब भी ऐसा हो रहा है। उन्होंने कहा कि इसी को लेकर वे बेरी एसडीएम से मिले थे, जिन्होंने पूरा मामला उपायुक्त के संज्ञान में लाए जाने की बात कही थी। इसलिए वह यहां झज्जर आकर डीसी से मिले हैं। उपायुक्त ने भी उन्हें आश्वासन दिया है कि जिस मकसद के लिए जमीन दी गई है, वही काम होगा। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों इसी जमीन पर कॉलेज के निर्माण को लेकर खाप प्रतिनिधि सीएम नायब सैनी से मिले थे। सीएम के सामने कॉलेज बनाए जाने की मांग उठाई गई थी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×