For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

रामपुर जल विद्युत स्टेशन में कबड्डी टूर्नामेंट शुरू

07:02 AM Mar 31, 2024 IST
रामपुर जल विद्युत स्टेशन में कबड्डी टूर्नामेंट शुरू
रामपुर बुशहर में शनिवार को कबड्डी टूर्नामेंट का आगाज़ करते एसजेवीएन और एआरएच पीएससी के सदस्य।-निस
Advertisement

रामपुर बुशहर (निस) : पीएससी के तत्त्वावधान में एसजेवीएन, एआरएच पीएससी द्वारा केंद्रीय विद्युत क्षेत्र निगम द्वारा 31 मार्च तक आयोजित होने वाले 23वें अांतर केंद्रीय विद्युत क्षेत्र उपक्रम कबड्डी टूर्नामेंट का दत्तनगर खेल परिसर में शानदार आगाज़ हुआ। इस टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजीव अग्रवाल, परियोजना प्रमुख, एलएचआईपी और सुनील चौधरी, परियोजना प्रमुख, एलएचआईपी द्वारा एसजेवीएन ध्वज का ध्वजारोहण किया गया। शैलेश दत्त, विभागाध्यक्ष, मानव संसाधन द्वारा मुख्य अतिथि राजीव अग्रवाल का पारंपरिक शॉल-टोपी पहना कर एवं उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका स्वागत किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. विवेक सुरीन, परियोजना प्रमुख, एलएचआईपी का सुनील चौधरी द्वारा स्वागत किया गया। इस टूर्नामेंट में विद्युत क्षेत्र उपक्रम की 8 रिकॉर्ड टीमें तथा एमओपी, सीईए, आरईसी, बीबीएमबी, एनएचपीसी, पीजीसीआईएल, टीएचडीसी और एमएसवीएन टीम व एसजेवीएन की टीमें भाग ले रही है। पहले दिन कुल 7 लीग मैच खेले गए, जिसमें पहला मैच एसजेवीएन बनाम सीईए के मध्य हुआ और एसजेवीएन ने 67-9 से भारी जीत हासिल की। टूर्नामेंट के पहले दिन का आखिरी मैच एसजेवीएन बनाम टीएचडीसी के बीच हुआ जिसमें एसजेवीएन की टीम ने जीत हासिल की।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×