गांव उझाना की कबड्डी टीम करेगी नरवाना का नाम रोशन : अंकुश परोचा
नरवाना, 7 मार्च (निस)
नरवाना हलके के बाबा खाकनाथ की पवित्र नगरी गांव उझाना में दादाखेड़ा कबड्डी क्लब द्वारा कबड्डी महाकुंभ का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर अंकुश परोचा ने शिरकत की। कबड्डी महाकुंभ में पहुंचे अंकुश परोचा का आयोजक क्लब ने स्वागत किया। इस अवसर पर अंकुश परोचा रेवर ने कहा कि गांव उझाना की ऐतिहासिक भूमि मेरे लिए प्रेरणास्रोत है, जहां से हमारे युवा खिलाड़ी साथी खेल के क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं । अंकुश परोचा ने कहा कि नरवाना हलके के हर गांव में ऐसे आयोजन करवाएं जाने चाहिए, जिससे युवाओं को अपनी प्रतिभा में सुधार करने का अवसर मिले। दादा खेड़ा कबड्डी क्लब द्वारा अंकुश परोचा रेवर को शहीद-ए-आजम भगत सिंह की मूर्ति भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान खाप प्रधान रोहतास, सरपंच सीलु, रामकरण, सोनू, सुरेश, राजेन्द्र, काला, अमन, रमन, राजा चहल, शमशेर वाल्मीकि, प्रमुख अधिकारी राममेहर मोगा व टीम अंकुश परोचा उपस्थित रहे।